प्रधान के द्बारा डीएम से शिकायत करने पर बीडीओ ने जाना जल जीवन मिशन का हाल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रिपोर्ट विकास तिवारी

विकास खंड में जल जीवन मिशन द्वारा लेदुकी ग्रामीण समूह पेयजल योजना द्वारा गांव में पानी की सप्लाई नियमित नही होने,बस्ती में कनेक्शन आधा अधूरा कर छोड़ देने, आधी अधूरी बस्ती तक टोटी से जल मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम की जांच में जल जीवन मिशन की पोल केवल सिरसी की जांच से खुल गई। मंगलवार को जिलाधिकारी प्रियका निरंजन के निर्देश पर जल जीवन मिशन द्वारा पटेहरा में संचालित लेदुकी ग्रामीण पेयजल समूह योजना से संचालित टोटी से जल की जांच बीडीओ शरद कुमार सिंह की टीम केवल सिरसी ग्राम पंचायत की विस्तृत जांच कर टोटी से जल की पोल खोल दी। सिरसी प्रधान चंद्रबली यादव ने बताया कि पेयजल आपूर्ति,संकट निवारण हेतु जिलाधिकारी ने सोमवार को बैठक की थी जिसमे प्रधान ककरद, पिउरी, गुलालपुर,सिरसी,पटेहरा कला, बनकी,देवरी कला, अमोई पुरवा,बहुती,हरदी मिश्र के साथ दर्जनों प्रधानों ने टोटी से जल की सप्लाई में धांधली बताया था जिस पर जिलाधिकारी ने बीडीओ की टीम बना कर सिरसी की आख्या चाही गई थी ।जांच में आरोप सही मिले सिरसी हिनौती राजा और अषाढ़ी में कभी कभार पानी पहुंचता है और सिरसी मुख्य बस्ती में तो केवल कनेक्शन है पानी कभी नहीं पहुंचता।सरकार पेयजल को लेकर जहा गंभीर है वही विभागीय लचर व्यवस्था से ग्रामीण त्रस्त है उन्हे तो अब भी सुदूर से ही पानी ढोने की मजबूरी कायम है।प्रधान ककरद पवन कुमार ने बताया कि कभी कभार बस्ती में पानी पहुंचता है समस्या जस की तस बनी हुई है। बीडीओ शरद कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सिरसी ग्राम पंचायत की विस्तृत जांच मंगलवार को टीम गठित कर की गई है आरोप सही थे। रिपोर्ट भेजी गई है ।टीम सभी गांव की जांच करेगी सभी गांव को पानी नियमित सप्लाई कराया जायेगा।टीम में बीडीओ शरद कुमार सिंह,सहायक विकास अधिकारी पंचायत धर्मेंद्र कुमार दूबे,एडीओ सी राजकपूर,एडीओ समाज कल्याण शिव मंगल ,श्रीकांतधर दूबे ,प्रधान चंद्रबली यादव आदि रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें