पड़ाव/ चंदौली
एक महिला न्याय के लिए भटक रही है, लेकिन उसकी सुनने को कोई तैयार नहीं है।
न्याय के लिए दर-दर भटक रहीम पीड़िता पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई मुकदमा दर्ज हुए लगभग 9 महीने बीते अभी भी आरोपी पुलिस के पकड़ से दूर
चंदौली जिले के मुगलसराय थाना अंतर्गत ग जलीलपुर चौकी क्षेत्र के चोरहट एवं बहादुरपुर गांव की घटना जहां पुलिस के जा जा कर थक गयी पीड़िता नहीं मिला न्याय
क्या है पूरा मामला
पीड़िता शब्बो पत्नि आदिल पुत्री समसुद्दीन निवासिनी- चौरहट थाना- मुगलसराय- चन्दौली की है। पीड़िता का निकाह दिं 06/01/2019 को आदिल पुत्र हलीम निवासी ग्राम बहादुर पुर थाना मुगलसराय चन्दौली के साथ परिवार वालों व रिस्तेदारों के मौजुदगी में सम्पन्न हुआ। पीड़िता के माता-पिता व मायके वालों ने विवाह में टो लाख रुपये नगद व कुल खर्च दस लाख र्पये विवाह सम्पत्न कराये । पीड़िता जब विदा होकर अगले दिन ससुराल गयी तो मेरे पति आदिल, सास असिमुननिशा, ससुर हलीम, जेठ दिलनवाज, शहनवाज, नियाज अहमद, ननद शहनाज व देवर साहील निवासी गण गाम वहादुरपुर थाना-मुगलसराय-चन्दौली के है जो पीड़िता को टहेज में मिले सामानों में संतु्टी नहीं थें। पीड़िता से टहेज में बुलेट मोटर साईकिल व मुम्बई मे कारोबार के लिए दो लाख रुपये मायके से मांग कर लाने को कहा प्रार्थिनी द्वारा मायके से दहेज न लाने पर मानूसिक व शारीरिक ्रताडना देते हुए ताना मारने लगे। इसी दरम्यान पीड़िता गर्भवती हो गयी । गर्भवस्था मे ही प्र्थिनी से उपरोक्त ससुराल वालों ट्वारा कारोबार के लिए दो लाब रूपये मायके से मांग कर लाने के सम्बन्ध में मार-पिट किए। कु् दिन बाद प्रार्थिनी को प्रसव् पीडा हुई और दि-25/1 1/2019 को एक पुत्री को जन्म दिया। और पैदा होने के घण्टो बाद मृत्यु हो गयी उसके बाद दाम्पत्य जीवन को बचाने के आशय से पुनः ससुराल जाकर रहने लगी। और दि-23/ 10/2020 को एक पुत्र को जन्म दिया पुत्र के पैदा होने के बाद भी पति व उपरोक्त ससुरालवाले प्रार्थिनी को मायके से बुलेट मोटर साईकिल व करोबार के लिए रूपये मांग कर लाने का दबाव बनाते रहे। जिसको लेकर प्रार्थिनी को कई बार सास ननद द्वारा मारा-पिटा गया। इस घटना के बाद से प्रार्थिनी के जेठ व देवर का मन काफी बढ गया और वे प्रार्थिनी को आए दिन अशिलील इशारे करके छेडखानी करने लगे। इसको लेकर कईबार झागड़े भी हुए। और फखरी 2024 में ससुराल वालों के प्रताड़ना से आजिज आकर प्र्थिनी अपने पति के साथ मुम्बई चली गयी जहां पर मेरे पति रियल स्टेट में काम करते थे। और प्र्थिनी को नाला सोप्मडा.रेबवे स्टेशन अहमदनगर के पास रहने लगा जहाँ पर प्रार्थिनी के सास ससुर पति आदिल पर प्रार्थिनी पर दबाव बनाकर तलाक देने के लिए उकसाते तथा विरोध करने पर पति द्वारा हिसक व्यवहार करता और मारता- पिटता इसी दरम्यान प्रार्थिनी के पति अवैध सम्बन्ध एक अनामिका नाम की लडकी से हो गया इस बात को लेकर पति द्वारा मारा-पिटा गया । और दि0 25/6/24 को पहने कपडे में बेटे के साथ घर से बाहर निकाल दिया। और मैं किसी तरह मैके पहंची। दि० 09/07124 को प्रार्थिनी के मोबाइल पर फोन कर पति आदिल ने तीन बार तलाक- तलाक बोलकर तलाक दे दिया। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थिनी के दहेज लोभी ससुराल वालों पति आदिल सास आसिमुनिशा ससुर हलीम, जेठ दिलनवाज, शहनवाज नियाज अहमद ननद शहनाज व देवर साहील के विस्द्ध पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं की







पीड़िता से किया गया पैसों का डिमांड
पीड़िता का आरोप है कि उसके मुक़दमे कि जांच कर रहे पुलिस अधिकारी दिलीप सिंह ( तोमर) उसके साथ उचित कार्यवाही करने के लिए एव न्याय दिलाने के लिए 10000₹ की मांग की जिसको देने में पीड़िता असमर्थ है
नौकरी कर के कर रही अपना जीवन यापन
बता दे कि पीड़िता को ससुराल से निकलने के बाद कुछ साल अपने मायके रही लेकिन इतने दिन होने के वजह से मायके वालों ने भी ताना देना शुरू कर दिया जिसके बाद पीड़िता काम काज कर के अपना और अपने बच्चे का पालन पोषण कर रही है इसके बाद भी न्याय की आखिरी उम्मीद पर और कानून व्यवस्था के भरोसे लड़ाई लड़ रही है

जान से मारने की धमकी
मुकदमा दर्ज होने के बाद आखिर पीड़िता के पति द्वारा फोन कॉल कर के कई बार गाली गलौज किया गया और ये भी कहा गया कि पुलिस को हम खरीद लिये है मेरा कुछ हो नहीं सकता चाहे तुम कुछ भी कर लो तुमको हम जान से मार देंगे
ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित
मुकदमा दर्ज होने पर ससुराल वाले ने ये कहा कि हम अपने लड़के को बेदखल कर दिए है तुम्हारे लिए मेरे घर मे कोई भी जगह नहीं है तुम जियो या मरो हम लोगों को कोई फर्क़ नहीं जब कि लड़का माँ बाप के सम्पर्क में हमेसा रहता है और समय समय पर घर भी रहता है
विवाह में दिया हुआ समान किसी और के यहां
शादी होने के बाद ल़डकि द्वारा लाया गया सारा समान ससुराल वालों ने उठाकर बाहर रख दिया और बोले कि हमारे घर मे जगह नहीं है जब कि उसी घर मे 5 परिवार का समान है लेकिन पीड़िता को प्रताड़ित किया गया
पुलिस ने अब तक क्यूँ नहीं की कार्यवाही
मुकदमा दर्ज हुए लगभग 9 महीने बीत गए है लेकिन आरोपी आज भी पुलिस के पहुच से दूर है जब कि योगी सरकार का कहना है कि महिला सम्मान पहले लेकिन इसके बाद भी अभी तक पुलिस ने कोई सक्त कदम नहीं उठाया या फिर ऊपरी खर्चा ले कर रहे है कार्यवाही करने में आनाकानी
एसपी सहाब के यहां लगा चुकी न्याय की गुहार
पीड़िता द्वारा पुलिस की सही कार्यवाई नहीं होने के वजह से चंदौली कप्तान सहाब के यहां भी जा चुकी वहां से उन्होंने नया का आश्वासन भी दिया लेकिन उसके बाद मुगलसराय कोतवाल गगनराज ने भी पीड़िता को बुलाया और पूर्ण न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया लेकिन कब तक ये नहीं बताया जांच कर्ता अधिकारी ने भी पीड़िता से पैसे का डिमांड किया पैसा नहीं देने पर अब तक केवल पीड़िता को दर दर की ठोकरे खाने को छोड़ दिया
पीड़िता से आत्मदाह करने का खाया कसम
पीड़िता ने बताया कि अब अगर उसे कारवाई नहीं मिलती है वो अपने ससुराल वापस नहीं जाती है तब वो आत्मदाह ( आत्महत्या) कर लेगी जिसमें पूर्ण रूप से जिम्मेदार ससुराल पक्ष एव कार्यवाही नहीं करने पर जांच अधिकारी दिलीप सिंह ( तोमर) होंगे क्योंकि इनको पैसा नहीं मिलने के वजह से भटक रही पीड़िता
