Chandauli News रामगढ़ मठ में आगामी 22 से 24 अगस्त तक चलेगा कीनाराम महोत्सव तीन दिवसीय बाबा कीनाराम जन्मोत्सव में होंगे विविध कार्यक्रम तीन दिवसीय बाबा कीनाराम जन्मोत्

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

तीन दिवसीय बाबा कीनाराम जन्मोत्सव में होंगे विविध कार्यक्रम

Chandauli News: बाबा कीनाराम जन्मोत्सव को लेकर डीएम और एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश. “चंदौली के रामगढ़ में स्थित कीनाराम मठ में 22 से 24 अगस्त तक आयोजित बाबा कीनाराम जन्मोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने डीएम और एसपी रामगढ़ पहुंचे।

मेला परिसर का डीएम ने निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए” चंदौली। चहनियां क्षेत्र के रामगढ़ स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम के 426वें जन्मोत्सव समारोह को लेकर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मठ परिसर और मेला स्थान आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान जन्मोत्सव को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। अघोराचार्य बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी 22 से 24 अगस्त तक बाबा कीनाराम का महोत्सव होगा। शुक्रवार से शुरू होने वाले बाबा कीनाराम जन्मोत्सव को लेकर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे ने मठ परिसर, मेला स्थान में जगह-जगह बने पार्किंग, खोया-पाया केन्द्र, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने, खुले तार को बदलने का निर्देश एस.डी.ओ. और एक्सीयन को, मठ और मठ के इर्द-गिर्द साफ-सफाई जलनिगम के अधिकारियों को जगह-जगह पानी लगाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा कैम्प का निरीक्षण, बाबा कीनाराम द्वारा निर्मित कुंए को चारों तरफ घेरने का निर्देश, भोजनालय स्थल आदि का निरीक्षण किया। वही झूला चरखी वालों को आवश्यक निर्देश दिए। इस बाबत जिलाधिकारी सीएम गर्ग ने अधूरे कार्य को पूर्ण करने, व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं होने, श्रद्धालुओं संग प्रेम से पेश आने का मातहतों को निर्देश दिया। कहा कि यदि कोई भी कमी नजर आई तो कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसडीएम कुंदन राज कपूर, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, धनंजय सिंह, मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह, अरुण सिंह, बिपिन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!