ACP कैंट द्वारा साइबर क्राइम को लेकर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी

रिपोर्ट पवन जायसवाल

पांडेपुर स्थित सुधाकर महिला कॉलेज में छात्र-छात्राओं को एसीपी कैंट नितिन तनेजा द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में एसीपी कैंट नितिन तनेजा थाना लालपुर पांडेपुर प्रभारी राजीव कुमार सिंह साइबर सुरक्षा और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के तरीके बताए उन्होंने महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे साइबर हेल्पलाइन (1930), महिला हेल्पलाइन (1090) और आपातकालीन पुलिस सहायता (112) के बारे में जानकारी दी।एसीपी कैंट ने बताया कि इंटरनेट और सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने छात्रों को संदिग्ध कॉल, मैसेज या ऑनलाइन लिंक से सावधान रहने की सलाह दी। पुलिस अधिकारियों ने यातायात नियमों का पालन हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग तथा नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया कार्यक्रम में एसीपी कैंट नितिन तनेजा लालपुर पांडेपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी किसी भी रॉन्ग नंबर को ना उठाएं अपनी मोबाइल पर आए किसी भी ओटीपी को ना बताएं नजर हटी दुर्घटना घटी

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!