फेसबुक पर हुआ प्यार, मंदिर में की शादी, ससुराल पहुंची तो दूल्हा बोला- आप कौन?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

यूपी के सोनभद्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एनसीएल कोयला परियोजना में कार्यरत एक युवक की फेसबुक पर झारखंड की खुशबू कुमारी से दोस्ती हुई। दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। लेकिन अब दूल्हे ने ही उसे अपने साथ रखने से ही इनकार कर दिया है।

यूपी के सोनभद्र में अनपरा थाना क्षेत्र के रहने वाले कर्मचारी की एक युवती से फेसबुक के जरिये जान पहचान हुई और इसके बाद शादी हुई। लेकिन विवाहिता का आरोप है कि पति ने उसे रखने से इनकार कर दिया है। वह न्याय के लिए बुधवार को पति के घर के बाहर धरने पर बैठी। बाद में पुलिस से शिकायत दर्ज कराकर मायके चली गई।

क्या है पूरा मामला?

झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो थाना क्षेत्र निवासी खुशबू कुमारी का कहना है कि शशि कुमार के साथ फेसबुक पर उसकी दोस्ती हुई थी। शशि कुमार एनसीएल (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) का कर्मचारी है। दोनों के बीच चैटिंग और वीडियो कॉलिंग का सिलसिला चला और कुछ ही महीनों में दोस्ती प्यार में बदल गई। यह सिलसिला चलता रहा फिर 5 साल बाद दोनों शादी के लिए तैयार हुए। दोनों अलग-अलग जाति से होने के कारण घर से 12 मई 2025 को हजारीबाग चले गए। इस दौरान परिजनों ने पुलिस की मदद से दोनों को पकड़ लिया और शशि कुमार के परिजनों को थाने पर बुलाया गया।

शादी के बाद युवती को मायके छोड़ा

इसके बाद दोनों की रजामंदी से थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में शादी करा दी गई। फिर बेरमो के जारंगडीह स्थित बनासो मंदिर में पंजीकृत शादी की। उसके बाद शशि कुमार के धनबाद जिले के हरिहर थाना क्षेत्र स्थित स्थिति घर चली गई। कुछ दिनों बाद पति वहां से एनसीएल ककरी परियोजना के आवासीय परिसर स्थित बी 225 क्वार्टर में ले गया। कुछ दिन यहां रहने के बाद वह उसे मायके छोड़ गया, लेकिन वापस लेने नहीं आया और फोन भी उठाना बंद कर दिया।

ससुराल के बाहर धरने पर बैठी युवती

युवती ने बताया कि वह किसी तरह यहां ससुराल पहुंची, लेकिन अब पति उसे रखने के लिए तैयार नहीं है। युवक और उसके परिवार वालों ने युवती को घर में आने से मना कर दिया। इसके बाद युवती घर के सामने ही धरने पर बैठ गई। स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस युवती को थाने ले आई।

पुलिस ने क्या कहा?

अनपरा थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि फोन कर पति शशि कुमार को बुलाया लेकिन वह थाने नहीं आया। लोगों से पता चला है कि उसका पति दूसरी शादी करने वाला है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिली है, उस आधार पर जांच की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!