पी. जी. कॉलेज में स्नातकोत्तर के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को मिला टैबलेट, उत्साह का माहौल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जनपद के स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना (डीजी शक्ति योजना )के तहत 133 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर आयोजित समारोह में टैबलेट वितरण समिति के नोडल अधिकारी, उप नोडल अधिकारी और सहयोगी सदस्य प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे। टैबलेट प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में अपार उत्साह और जोश देखा गया, जो इस योजना के प्रभाव को दर्शाता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने समारोह को संबोधित करते हुए इस योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह योजना न केवल छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ रही है, बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीक के माध्यम से वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में भी मदद कर रही है। प्राचार्य ने अपने संबोधन में भारत के 2047 तक महाशक्ति बनने के विजन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि डिजिटल शिक्षा और तकनीकी सशक्तिकरण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा और देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करेगा।.

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने टैबलेट प्राप्त कर अपनी खुशी व्यक्त की और इसे अपनी पढ़ाई में सहायक बताया। वितरण समारोह में शामिल प्राध्यापकों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बताया। यह योजना निश्चित रूप से महाविद्यालय के युवाओं को डिजिटल युग में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल अधिकारी प्रोफ. (डॉ) विनय दुबे, संचालन उप नोडल अधिकारी प्रोफ. संजय चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर स्मार्ट फोन/ टैबलेट वितरण समिति के सदस्य डॉ. अविनाश चंद्र राय, डॉ. अमित कुमार, प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. उमानिवास मिश्र, डॉ. अशोक कुमार, पंकज यादव, उत्कर्ष सिंह, संजय कुमार, डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, डॉ. अतुल कुमार सिंह के साथ अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!