रिपोर्ट पवन जायसवाल
वाराणसी मिर्जामुराद पुलिस ने फर्जी शादी रचाकर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन पूजा को गिरफ्तार किया है। महिला को रखौना रिंग रोड के पास से पकड़ा। उसके साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। इस मामले में पूजा सहित चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ निवासी भानु जागा के भाई गिरीश की शादी नहीं हुई थी। गिरीश के लिए शादी का प्रस्ताव गाजीपुर के जमनिया निवासी नन्दलाल ने मोबाइल के जरिए दिया। नन्दलाल ने शादी करवाने की गारंटी दी और दो लाख रुपये की मांग की। भानु और उनका परिवार गाजीपुर पहुंचा और नन्दलाल को रकम सौंप दी। इसके बाद नन्दलाल ने पूजा नामक महिला को बुलाया, जिसने खुद को अविवाहित बताया। गाजीपुर के एक होटल में गिरीश और पूजा की शादी करा दी गई शादी के बाद गिरीश का परिवार पूजा को लेकर अपने घर के लिए निकला। मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना रिंग रोड के पास पहुंचने पर पूजा ने पेट दर्द का बहाना बनाया और गाड़ी से उतर गई। इसके बाद उसने अपहरण का शोर मचाते हुए भागने की कोशिश की। स्थानीय लोगों की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूजा को हिरासत में ले लिया। पूजा बिहार के भभुआ जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के छाव गांव की निवासी है पुलिस ने पूजा और नन्दलाल सहित चार लोगों के खिलाफ ठगी और जालसाजी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है
