विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेसजनों ने किया धरना प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेसजनों ने किया धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट पवन जायसवाल

वाराणसी कांग्रेसजनों ने मंगलवार को वाराणसी में जिला मुख्यालय पर विपक्षी नेताओं राहुल गांधी प्रियंका गांधी सहित अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार और इलेक्शन कमीशन पर देश भर में वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जिलाधिकारी को 5 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। चुनाव आयोग से डिजिटल वोटर लिस्ट उपलब्ध कराने और वोट में धांधली वाले मामलों की जांच कराने की मांग की कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में धांधली की शिकायत की। इसके लिए उन्होंने साक्ष्य भी उपलब्ध कराए विपक्ष के 300 सांसद इसको लेकर प्रदर्शन कर रहे थे उन्हें रोक दिया गया वहीं चुनाव आयोग राहुल गांधी से हलफनामा मांग रहा है यह सरासर गलत है। यह लड़ाई कांग्रेस बनाम बीजेपी अथवा पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी की नहीं है बल्कि यह देश के मतदाताओं के हक की लड़ाई है स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वाराणसी लोकसभा चुनाव में भी गड़बड़ी हुई है एक ही मकान से 60-60 वोटर बनाए गए हैं। ऐसे में संदेह गहरा गया है जो वोटर बढ़ने हैं उनकी डिटेल मांगी गई है इसको लेकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर मांग की गई है आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनाव आयोग से सवाल पूछ रही है उसका जवाब बीजेपी के प्रवक्ता और कार्यकर्ता दे रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं है इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडेय कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!