वाराणसी काशी हिंदू विश्वविद्यालय BHU में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं
रिपोर्ट पवन जायसवाल
सोमवार तड़के साइबर लाइब्रेरी से पढ़ाई कर लौट रहे एमबीबीएस प्रथम वर्ष के तीन छात्रों और एक छात्रा के साथ मारपीट और छेड़खानी की घटना ने परिसर में हड़कंप मचा दिया फिलहाल पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज कर जांच जारी है दरअसल घटना सुबह उस समय हुई जब चारों छात्र-छात्राएं साइबर लाइब्रेरी से निकलकर वापस हॉस्टल जा रहे थे तभी बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और अचानक मेडिकल छात्रों पर हमला बोल दिया आरोप है कि मारपीट के दौरान एक आरोपी ने छात्रा के साथ छेड़खानी भी की पीड़ित छात्रों ने तुरंत विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड को घटना की जानकारी दी शिकायत मिलते ही सुरक्षा कर्मियों ने आरोपियों को पकड़ लिया और लंका थाना पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने तीनों की पहचान BHU के पूर्व फिजिकल एजुकेशन छात्रों के रूप में कर ली जो विश्वविद्यालय के पीछे स्थित सीर गोवर्धन इलाके के निवासी हैं इस घटना से विश्वविद्यालय के छात्रों में आक्रोश है छात्र संगठनों का कहना है कि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर आरोपियों ने न केवल मेडिकल छात्रों के साथ मारपीट की बल्कि उनके साथ मौजूद छात्रा से छेड़खानी भी की तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है BHU प्रशासन ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा बढ़ाने और गश्त तेज करने का आश्वासन दिया है वहीं पुलिस का कहना है कि परिसर और उसके आसपास संवेदनशील स्थानों पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी
