हिस्ट्री शीटर ने गांव में मचा रखा है आतंक। कौशांबी पुलिस एक बार फिर साबित हुई निष्क्रिय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

।मामला कौशांबी के थाना सराय अकिल के पुरखास गांव का है जहां एक परिवार ने पूरे गांव में आतंक मचा रखा है। मर्डर राधाकांत त्रिपाठी पिता स्व हरिनारायण त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी पिता राधा कांत त्रिपाठी ने अपने ही परिवार के लोगों को नहीं जीने दे रहे। इनके डर से इनके भाई का एक परिवार गांव छोड़ कर नैनी चले गए। अब अपने ही भाई को जान से मारने की कर रहा है कोशिश। सूर्यकांत पिता स्व हरिनारायण, श्रीप्रकाश पिता सूर्यकांत को आज शाम 5 बजे जान से मार देने के इरादे से दोनों कुख्यात अपराधी बीच में लाठी वो फरसा लेकर दौड़ा लिए। किसी तरह से पीड़ित ने भाग कर बचाई अपनी जान

। इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी पुलिस ने किसी भी तरीके का नहीं किया कार्यवाही।अपराधी अपने आप को किसी बड़े माफिया का रिश्ते दार बता रहा है। जिससे पुलिस भी नहीं कर रही कोई कार्यवाही।पीड़ित के पूरे परिवार की जान कभी भी जा सकती है अगर प्रशासन ने कुछ कार्यवाही नहीं किया तो।8 दिन पहले भी अपराधी ने दिन दहाड़े गांव के मोहम्मद सैफ के दुकान से 2 कुंटल सरिया चोरी किया था जिसके बाद भी पुलिस की कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!