महिला का पर्स ऑटो में छूटा, रिंग रोड पर ड्यूटी दे रही महिला उपनिरीक्षकों ने 15 मिनट में दिलवाया वापस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

महिला का पर्स ऑटो में छूटा, रिंग रोड पर ड्यूटी दे रही महिला उपनिरीक्षकों ने 15 मिनट में दिलवाया वापस

रिपोर्ट: पवन जायसवाल

वाराणसी मानवता और तत्परता का अनोखा उदाहरण पेश करते हुए लखनऊ पुलिस ने मात्र 15 मिनट में महिला का पर्स खोजकर उसे वापस दिला दिया। घटना आज की है जब एक महिला अपने बच्चे के इलाज के लिए ऐढे आवास से हुकूलगंज जाने के लिए ऑटो में बैठी थी। रिंग रोड पर किसी कार्यवश उतरते समय महिला अपना पर्स ऑटो में ही भूल गई। ऑटो चालक वाहन लेकर आगे बढ़ गया जिससे महिला परेशान हो गई घबराई हुई महिला ने तुरंत वहां ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक निकिता सिंह और उपनिरीक्षक आकांक्षा मिश्रा को पूरी घटना बताई। उस समय दोनों अधिकारी ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत रिंग रोड पर चेकिंग ड्यूटी में व्यस्त थीं महिला की परेशानी समझते हुए दोनों पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय सूत्रों की मदद से मात्र 10 से 15 मिनट में ऑटो चालक का पता लगाकर उसे रोक लिया गया। पर्स की पुष्टि होने के बाद सुरक्षित रूप से महिला को वापस सौंपा गया।महिला ने पर्स वापस मिलने पर वाराणसी पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज पुलिस ने यह साबित कर दिया कि वे जनता की मदद के लिए हर वक्त तैयार हैं पुलिस विभाग ने भी उपनिरीक्षक निकिता सिंह और आकांक्षा मिश्रा के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!