राजा रिंकू सिंह से मिलने क्रिकेट मैदान गईं सासंद प्रिया सरोज
भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए स्टार रिंकू सिंह इन दिनों यूपी टी20 लीग की तैयारियों में जुटे हुए हैं। यूपी टी20 लीग की शुरुआत 17 अगस्त से होने वाली है। वहीं एशिया कप के लिए भी रिंकू सिंह संभावित नामों से एक हैं। इसी बीच रिंकू अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अचानक सुर्खियों में आ गए हैं दरअसल रिंकू सिंह की हाल ही में जून महीने में उत्तर प्रदेश के मछली शहर की युवा सांसद प्रिया सरोज के संग सगाई हुई है और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं ऐसे में एमपी प्रिया सरोज अपने होने वाले पति रिंकू सिंह को प्रैक्टिस के दौरान सरप्राइज देने क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंच गईं। अचानक प्रिया को देख कर रिंकू सिंह भी काफी हैरान थे। कुछ देर की मुलाकात के दौरान दोनों ने काफी खुशमिजाज अंदाज में बातचीत की और फिर समय की व्यस्तता और रिंकू के प्रैक्टिस को ध्यान में रखते हुए प्रिया स्टेडियम से निकल गईं।रिंकू के लिए हुई बात तो सुनकर शर्मा गईं प्रियाप्रिया सरोज बेशक लाखों लोगों की प्रतिनिधित्व करती हैं, लेकिन सांसद होने के साथ-साथ उनकी भी अपनी एक पर्सनल लाइफ है। ऐसे में जब प्रिया रिंकू सिंह से मिलकर वापस जा रही थीं तो उनके किसी करीबी ने उन्हें कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर वह शरमा गईं और अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है दरअसल वायरल वीडियो में एक शख्स ये कहते हुए सुनाई दिया कि ‘मेरा भाई प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाते हुए दिख रहे हैं, लेकिन आज यहां की स्टार तो कोई और ही हैं। इस बात को सुनकर प्रिया सरोज झेंप गईं और हंसते हुए बिना कुछ बोले अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ आगे बढ़ गईं। रिंकू सिंह से प्रिया सरोज की इस मुलाकात को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं।
