मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन

रिपोर्ट विकास तिवारी

मीरजापुर 21 मई 2025 मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के आडिटोरियम में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विकास खण्डों से आये हुए कृषकों के साथ-साथ कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई सहित कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल द्वारा किसान दिवस से सम्बन्धित पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया तथा उपस्थित किसानों की समस्याओं के समाधान के बारे में भी बताया गया। धर्मदेव उपाध्याय, जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) जनपद- मीरजापुर द्वारा बताया गया कि कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टर के साथ कृषि कार्य के लिए खरीदी गयी ट्राली की लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई बढ़ाकर उसका शक्ल मिनी ट्रक जैसा बनाकर उसे भार वाहन के रूपमें क्रेशर प्लांट से सम्बद्ध पहाड़ी से गिट्टी, भस्सी, पत्थर की पटिया, मिट्टी आदि के धुलाई का कार्य धड़ल्ले से हो रहा है, इसे बन्द कराया जाए। साथ ही बताया गया कि स्टेट हाइवे नरायनपुर से शक्तिनगर मार्ग पर नरायनपुर से अहरौरा तक सड़क के दोनो किनारों कार्यदायी संस्था द्वारा बनवायी गयी नालियों का पानी जहां तहां किसानों के खेत में अनियंत्रित बह रहा है। जिसके चलते किसान परेशान है और उनके फसल बरबाद हो रहे है तथा पर्यावरण प्रदूषण भी हो रहा है। उक्त नाली के पानी को संस्था द्वारा नियंत्रित कराया जाए। पुलिस चौकी कजरहट फैक्ट्री से सम्बन्धित ग्राम समस्या समाधार प्राथमिकी दर्ज करने हेतु जाने में आवागमन के अभाव में पुलिस चौकी नहीं जा पाते है। पुलिस चौकी को हाइवे स्थल पर कही पिरल्लीपुर, जमुई में स्थापित कराया जाए। कृषक ओम प्रकाश द्विवेदी द्वारा अवगत कराया गया कि किसान का फसल खेत में पड़े रहने के बावजूद गंगा नहर को खोलकर ग्राम जोगवा में रेवती पुल के पास मोटा मेड़ बांध कर पानी रोकने व जलाशय भरने का कार्य किया गया था। जबकि इस विषय में नरायनपुर पम्प कैनाल के कर्मचारी से बात करने पर बताया गया कि हमे आदेश मिला है। जबकि पम्प संचालन पहले से निर्धारित शेड्यूल 10 मई को था। उक्त मामले की जांच करायी जाए। अनुराग गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन लोक, अदलहाट मीरजापुर द्वारा अवगत कराया गया कि तियरा ग्राम से भाईपुर नूरनपुर मार्ग पी0डब्ल्यू0डी0 द्वारा पी0सी0 (अलकतरा) का निर्माण कराया गया था। यह निर्माण 2015 में हुआ था। इस समय पूर्णतया ध्वस्त है, जिससे आवागमन में बहुत परेशानी हो रही है। आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है। अतः ग्राम तियरा से भाईपुर नूरनपुर मार्ग जो लगभग 1.5 किलोमीटर है उसका अविलम्ब निर्माण कराया जाए। रतन लाल चौरसिया, ब्लाक अध्यक्ष भा0कि0यू0 मीरजापुर द्वारा अवगत कराया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के चाड़ीकरण में बरईपुर का गेट व कैलाश आश्रम का गेट जो बना था उसे तोड़ दिया गया है उक्त दोनो गेट को तत्काल बनवाया जाए। ग्राम पंचायत बरईपुर में एनएच-7 सिकरा मु0 बरईपुर से पटनवा सम्पर्क मार्ग को पी0डब्ल्यू0डी0 से बनवाया जाए जो कि बरसात मे आने जाने में काफी असुविधा हेाती है। ग्राम पंचायत बरईपुर में बिजली विभाग की सप्लाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। पोल खम्भा तार सब जर्जर होने के कारण आये दिन सप्लाई बाधित रहती है। ग्राम पंचायत बरईपुर में 50 पोल तार व 100 केवीए का ट्रान्सफार्मर लगवाया जाए।श्री देवेन्द्र कुमार सिंह मण्डल प्रभारी राष्ट्रीय किसान मोर्चा, मीरजपुर द्वारा बताया गया कि कई वर्षो से वर्षा कम हो रही है और सिरसी बांध छोटी सी नदी बकहर पर बनी है। जिसके वजह से भर नहीं पाती है। साथ ही साथ हर घर नल योजना को भी पानी चाहिए। अतः सिरसी बांध को मुक्खा फाल 12 नं0 के माध्यम से 45 एमसीएम भरवाया जाए। साथ ही बताया गया कि अमहा माइनर जो कि साइफन के आगे ऊँचा होने के कारण पानी आगं नहीं बढ़ पाता है। अमहा माइनर पर साइफन के आगे माइनर में खुदाई कराकर गहीकरण कराया जाए। श्याम लाल मौर्य, तहसील अध्यक्ष, भा0कि0यू0, मीरजापुर द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत टाड़ में हर्रई नदी के पास बन्धी बनी है, गर्मी के दिनों में बन्धी सूख जाता है। यदि हर्रई नदी से जनवरी, फरवरी के समय बन्धी मोटर लगा कर भर दिया जाए तो पानी पीने के लिए जंगली जानवर व पशु के पीने की समस्या नहीं होगी। इटवा से निकली टांडा फाल मार्ग क्षतिग्रस्त है। हाईवे के पास बिकना रोड पर पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन में परेशानी होती है। पुलिया का निर्माण कराया जाए।किसान मु0 आफताब आलम द्वारा लालगंज बाजार से मेढ़रा, निनवार होते हुए हाटा कोरांव इलाहाबाद को जोड़ती है। जो पिछले 3-4 वर्षो पहले बनाई गयी है। मेढ़रा में नहर को क्रास पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी है जिससे आगे बल्हिया लालगंज की सिंचाई प्रभावित होती है और आए दिन टूटी पुलिया पर लोग गिरकर हाथ पैर टूट रहा है। पुलिया निर्माण कराया जाए। लालगंज विकास खण्ड के रामपुर तालाब से लेकर रामपुर वासिद अली चिरौजी के घर तक नाली बनवाया जाए।बैठक में जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, ए0आर0 कोआपरेटिव, अग्रणी जिला प्रबन्धक व अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!