जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रिपोर्ट विकास तिवारी

मीरजापुर 15 मई 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहें। बैठक में चुनार से तीन किलोमीटर आगे स्थित लगभग 10 ईकाईयो को जोड़ने वाले चुनार उदित नगर बड़ागाव जर्जर मार्ग बनाने के बारे में जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशसी अभियतंा लोक निर्माण विभाग खण्ड-2 को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। शहरी क्षेत्र में पेेयजल की व्यवस्था हेतु खोदे गए गढ्ढो को ठीक कराने के बारे में बताया गया कि रतनगंज इलिया होटल से रेलवे स्टेशन तक रोड खराब, अनगढ़ महावीर रोड, परसिया टोला एवं सबरी रेलवे फाटक वाला रोड आदि को ठीक नही किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल निरीक्षण करते हुए मार्गो को दुरूस्त कराएं। बैठक में एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री आशीष बुधिया के द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि शहर में इमामबाड़ा चेतगंज, गोसाई टोला, पुतलीघर, लोलिया तालाब में विद्युत का पोल टेढ़ा हो गया कभी भी दुघर्टना हो सकती है जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र अतिशीघ्र टेढ़े विद्युत पोलो को ठीक कराया जाए। निवेश मित्र योजना की समीक्षा में बताया गया कि कुल 270 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 193 स्वीकृत, 15 निरस्त, जांच लम्बित 06 एवं 55 समयान्तर्गत लम्बित हैं। इसी प्रकार 2025-26 में उद्योग विभाग द्वारा संचालित एम0वाई0एस0वाई0, ओ0डी0ओ0पी0 कालीन/पीतल, सी0एम0युवा आदि की भी बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी सी0एम0 युवा योजनान्तर्गत बैंको द्वारा अत्यधिक आवेदन लम्बित होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जांच कराने का निर्देश दिया। बैठक में प्रबन्ध लीड बैंक व सम्बन्धित बैंको के बैंक मैनेजर उपस्थित रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें