भीषण आग का तांडव: छतारी में 5 दुकानें जलकर खाक
रिपोर्ट दीपक चौहान
बुलंदशहर के छतारी कस्बे में शनिवार रात अज्ञात कारणों से लगी आग ने भारी तबाही मचाई। स्थानीय लोगों और नगर पंचायत के टैंकरों की कोशिशों के बावजूद जब आग काबू में नहीं आई, तो दमकल विभाग को मोर्चा संभालना पड़ा।
छतारी (बुलंदशहर): शनिवार की देर रात छतारी कस्बे में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अज्ञात कारणों से पांच दुकानों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसमान में धुएं का गुबार छा गया।



स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। नगर पंचायत के टैंकर और सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने घंटों तक आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि स्थानीय संसाधन कम पड़ गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग (Fire Brigade) की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 2-3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी छतारी और सीओ डिबाई भी दल-बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। हालांकि, आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। इस घटना में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।









