:📢 मिर्जापुर में मानवाधिकार एसोसिएशन के संगठन विस्तार की कमान मनीष सिंह एडवोकेट को
रिपोर्ट विकास तिवारी
मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश): भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन (BHMA) ने संगठन की गतिविधियों को गति देने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनीष सिंह एडवोकेट को मिर्जापुर जनपद के गठन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। यह निर्णय एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अनुराग चंद्रवंशी जी ने सिंह की संगठनात्मक प्रतिभा, कर्मठता और योग्यता को देखते हुए लिया है।03 नवम्बर 2025 को जारी प्रेस नोट के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि मनीष सिंह एडवोकेट अपने व्यापक अनुभव और नेतृत्व क्षमता से मिर्जापुर जिले में संगठन के उद्देश्यों को सशक्त रूप से आगे बढ़ाएंगे। वे जिले में एसोसिएशन की सभी गतिविधियों का सक्रिय संचालन करेंगे और नए सदस्यों के मनोनयन की सिफारिश केंद्रीय कार्यालय को भेजेंगे।इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर श्री मनीष सिंह एडवोकेट को मिर्जापुर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हार्दिक बधाई दी। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से सुरेश कुमार त्रिपाठी एडवोकेट, ओ.पी. सिंह, एडवोकेट स्मृति गुप्ता, शमा नवाज, राजेश्वर सिंह यादव, प्रदीप सिंह, वेंकटेश कुमार राय, रजत श्रीवास्तव, धनंजय कुमार सिंह एडवोकेट, शिवेंद्र सिंह, पूजा वर्मा, और निधि श्रीवास्तव समेत कई अन्य सदस्य शामिल रहे।सभी कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि मनीष सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में मिर्जापुर में संगठन नई ऊँचाइयों को छुएगा और जिले में मानवाधिकार संरक्षण की दिशा में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।यह जानकारी जिला प्रवक्ता एडवोकेट स्मृति गुप्ता द्वारा प्रदान की गई।











