रिपोर्ट पवन जायसवाल
वाराणसी: ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत SOG-2 टीम ने ऑनलाइन लॉटरी रैकेट का किया भंडाफोड़, 4 गिरफ्तारवाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशन और डीसीपी क्राइम सर्वणन टी. के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत, SOG-2 (विशेष ऑपरेशन समूह-2) टीम ने ऑनलाइन जुआ-सट्टा गतिविधियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है।


टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भेलूपुर थाना क्षेत्र के सराय नंदन इलाके में एक सार्वजनिक स्थान पर छापेमारी कर प्रतिबंधित ऑनलाइन लॉटरी का पर्दाफाश किया। यह लॉटरी ‘भाग्यलक्ष्मी’ नामक वेबसाइट के माध्यम से संचालित की जा रही थी।मौके से चार आरोपियों – अबरार, भानू रामपाल, महेन्द्र सेठ और शमशेर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से ₹5,200 नकद, एक कीपैड फोन, एक नोटबुक और एक कैलकुलेटर बरामद किया है।SOG-2 टीम की यह प्रभावी कार्रवाई जिले में अनैतिक और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए चलाए जा रहे निरंतर अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।











