बौद्ध विहार और किसानों की भूमि अधिग्रहण के विरोध में धरना 25वें दिन भी जारी, एसडीएम-सीओ से वार्ता विफल; राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (विशेष संवाददाता):
‘फ्रंट विलेज’ के विस्तार के लिए बौद्ध विहार स्थल और किसानों की भूमि अधिग्रहण के विरोध में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज 25वें दिन भी जारी रहा। अधिग्रहण के खिलाफ किसानों और बौद्ध विहार ट्रस्ट से जुड़े लोगों का विरोध लगातार मुखर हो रहा है।आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) और क्षेत्राधिकारी महोदय धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्तालाप किया। हालांकि, यह बातचीत किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई और कोई समाधान न निकलने के कारण वार्ता विफल रही




।वार्ता विफल होने के बाद, धरना दे रहे लोगों ने अपनी मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन एसडीएम महोदय को सौंपा। ज्ञापन में भूमि अधिग्रहण को रोकने और बौद्ध विहार तथा लोना माता समाधि स्थल को सुरक्षित रखने की मांग की गई है।धरने में मुख्य रूप से अमरेश प्रसाद कुशवाहा, गोपाल मौर्य, हेमंत कुशवाहा, बच्चे लाल, वीरेंद्र मौर्य, विनय एडवोकेट, पूज्य भन्ते बुद्ध ज्योति, भन्ते ज्ञान ज्योति, प्रभाकर मौर्य, जिउत मौर्य, जवाहर विश्वकर्मा, छोटेलाल चौहान, भारतीय किसान यूनियन चंदौली के सदस्य, मस्तराम मौर्य, चंद्रप्रकाश मौर्य, सतनारायण मौर्य, अशोक मौर्य, इंद्र कुमार मौर्य और संतोष मौर्य सहित अन्य लोग भारी संख्या में मौजूद थे।प्रदर्शनकारियों ने दोहराया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।








