कालीचरण व यूनिवर्सल की टीमें रहीं विजेता

VARANASI UP

डोमरी स्थित कालीचरण एकेडमी पर पूर्वांचल कप अंडर 16 प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो मैंचो का खेल खेला गया जिसमें पहले मैच में कालीचरण एकेडमी बनाम पूर्वांचल एकेडमी के बीच खेल हुआ। पहले दोनो मैचों के टॉस विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अरविंद सिंह बिसेन प्रदेश अध्यक्ष क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने कराया जिसमें कालीचरण अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में कुल 246 रन बनाया जिसमे विकास पांडेय ने 26 बालों पर 59 रन और वैभव सिंह ने 16 बालों पर 31 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए पूर्वांचल क्रिकेट अकेडमी 14 ओवर में ही सीमट के रह गई और 122 रन बनाने के साथ ऑल आउट हो गई। इस प्रकार कालीचरण अकादमी के खिलाड़ी 124 रनों के साथ दो विकेट भी बचा लिए। वही दूसरा मैच यूनिवर्सल क्रिकेट अकादमी बनाम शर्मा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिसमें यूनिवर्सल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूरज सिंह के शानदार 62 बालों पर 68 रन के बदौलत 139 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में शर्मा क्रिकेट अकेडमी 16 ओवर में 81 रनों पर ही ऑल आउट हो गए। दोनो मैचों में मैन आफ द मैच क्रमशः विकाश पांडेय और सूरज सिंह मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। संगठन के सचिव अविनाश पांडेय संरक्षक अरविंद श्रीवास्तव ओमप्रकाश पटेल राजीव सहित खिलाड़ी और दर्शन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!