एस ए चंदौली को हरा के अंतिम चार में टारगेट स्पोर्ट्स आर्यन की विस्फोटक पारी

CHANDAULI UP

एस ए चंदौली को हरा के अंतिम चार में टारगेट स्पोर्ट्स आर्यन की विस्फोटक पारी
जिला क्रिकेट संघ चंदौली और वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित सातवीं पी पी गुप्ता मेमोरियल टी ट्वेंटी कलर ड्रेस व्हाइट बाल क्रिकेट में आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय में टारगेट स्पोर्ट्स ने एस ए चंदौली को 40 रन से हराकर सेमी फाइनल में जगह बना लिया
आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टारगेट स्पोर्ट्स ने बीस ओवर में सिक्स विकेट पर 166 रन बनाए जिसमे आर्यन ने 35 बॉल पे 51 रन सात बाउंड्री और एक सिक्स की मदद से बनाए उत्तम ने 33 रन अनिल यादव ने 35 रन बनाए गेंदबाजी में चंदौली की तरफ से प्रीत ने चार विकेट एमडी आकिफ ने दो विकेट लिए जवाब में चंदौली टीम 18 ओवर में 126 रन पे ऑल आउट हो गए और मैच 40 रन से हार गए टीम की तरफ से अरमान ने 25 रन अमन और सचिन ने 13 /13 रन बनाए टारगेट की तरफ से आर्यन ने तीन विकेट और रोहित और उमेश ने दो दो विकेट हासिल किए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आर्यन को।आयोजक शौजब हुसैन ने दिया अंपायर सुमित और सचिन थे स्कोरर अंकित थे मैच रेफरी असद अब्बास थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!