रिपोर्ट विकास तिवारी
मिर्जापुर से कोन ब्लॉक में सड़क निर्माण कराए बगैर भुगतान किए जाने के मामले में अधिशासी, सहायक व अवर अभियंता को निलंबित कर जांच की संस्तुति किए जाने का विभाग के मुख्य अभियंता का पत्र मिलने पर आज विश्व हिंदू महा संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोन ब्लॉक के चिंदलिख से टेढवां सम्पर्क मार्ग और मल्लेपुर यादव बस्ती सम्पर्क मार्ग का बगैर कार्य कराए एक साल पूर्व भुगतान कर लिया गया था जिसके सम्बंध में मंडलायुक्त व मुख्य अभियंता को लिखित शिकायत किया गया था जिसमे मुख्य अभियन्ता मीरजापुर क्षेत्र द्वारा तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांचकर मार्गों पर बिना निर्माण कार्य धन गमन करते हुये व्यापक भ्रष्टाचार की सच्चाई सत्य पाये जाने के बाद तीनों अभियन्ता की निलम्बन की संस्तुति व नियम-7 के अर्न्तगत जांच संस्थीत करने के आदेश होने पर भी अधिशासी अभियन्ता सुनिल दत्त सहायक अभियन्ता सुशील मौर्या व अवर अभियन्ता संतोष कुमार आज भी पद पर कार्यरत होकर अपना कार्य कर रहे है। जिला प्रशासन और शासन की चुप्पी पर स्थानीय जनता आक्रोशित है।
लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर इस तरह के व्यापक भ्रष्टाचार व जनता के सुविधाओं के साथ धोखा करने वाले अधिकारी आज भी सुरक्षित है। जिसका नगर अगामी चुनाव पर भी देखने को मिल सकता है। विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा खुलासा करने के पश्चात् की उक्त अधिकारियों पे कोई कार्यवाही नही हो रही। संगठन के पदाधिकारियों के हिसाब से अगर उक्त अधिकारियों पे कार्यवाही नही की गयी तो धरना प्रर्दशन पर बैठने को बाध्य होगे।