टीबी चैंपियन/नि:क्षय मित्र/ ट्रीटमेंट सपोर्टर श्री राकेश कुमार द्वारा अपने पूर्व के अनुभव के माध्यम से लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया गया –

रिपोर्ट विकास तिवारी

जनपद मिर्जापुर के मझवां ब्लॉक निवासी टीबी चैंपियन श्री राकेश कुमार द्वारा आज दिनांक 29 जनवरी 2024 को क्षेत्र के बजहां गांव के संजय ईंट भट्ठे पर कार्यरत श्रमिकों को टीबी रोग के प्रति अपने पूर्व के अनुभव को शेयर करते हुए उपस्थित जनों को क्षय रोग के प्रति जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया गया।
राकेश कुमार ने इस रोग पर विजय प्राप्त करने के उद्देश्य से लोगों को टीबी के समस्त लक्षणों एवं नि: शुल्क सरकारी सभी सुविधाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि मैं स्वयं 2014 में इस रोग से ग्रसित हुआ था और अपने गरीबी के प्रभाव से प्राइवेट इलाज करने में पूर्ण रूप से असमर्थ था लेकिन आभारी हूं सरकारी स्वास्थ्य विभाग का जहां से मिले नि:शुल्क जांच एवं इलाज के सुविधा से आज मैं स्वस्थ होकर अपने पारिवारिक दायित्वों को निभाने में सक्षम हूं।
राकेश कुमार ने लोगों से कहा कि इस रोग से व्यक्ति विचलित नहीं होना चाहिए, बल्कि धैर्य और साहस के माध्यम से नियमित दवा करते हुए रोग पर विजय प्राप्त करना चाहिए।
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा टीबी चैंपियन राकेश कुमार के विषय में बताया कि यह व्यक्ति सरकारी इलाज से स्वस्थ होने के पश्चात 2015 से टीबी रोगियों के प्रति पूर्ण रुपेण समर्पित भाव से अपना सहयोग आज तक देता आ रहा है, यादव द्वारा बताया गया कि राकेश कुमार द्वारा टीबी चैंपियन की भूमिका के साथ ही नि:क्षय मित्र एवं ट्रीटमेंट सपोर्टर जैसी महत्वपूर्ण भूमिका भी निरंतर निभाई जा रही है, इनके द्वारा अब तक स्वयं लगभग 10 गरीब टीबी मरीजों को गोद लेने का सराहनीय कार्य भी किया चुका है, उक्त के अलावा राकेश कुमार द्वारा विगत लगभग 8 सालों में लगभग 250 मरीजों के साथ ट्रीटमेंट सपोर्टर की भी भूमिका निभाई जा चुकी है, इनके इन्हीं उपरोक्त सराहनीय कार्यों के कारण इन्हें जिले के माननीय एमएलसी, विधायक, के साथ-साथ जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी गडो़ द्वारा प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित भी किया जा चुका है।
कार्यक्रम अंतर्गत क्षेत्र के एसटीएस प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!