मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0″ के तहत जेएस पब्लिक स्कूल में पहुंच कर महिला सशक्तिकरण हेतु खेल में प्रतिभाग कर रही महिला खिलाड़ियों को किया गया जागरूक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

“मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0” के तहत जेएस पब्लिक स्कूल में पहुंच कर महिला सशक्तिकरण हेतु खेल में प्रतिभाग कर रही महिला खिलाड़ियों को किया गया जागरूक…

चन्दौली: उ०प्र० शासन की मंशा के अनुरुप मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में स्नेहा तिवारी, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा द्वारा शनिवार को बबुरी थाना क्षेत्र के जेएस पब्लिक स्कूल में चल रहे सीबीएसई हैंड बॉल नेशनल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग कर रही राष्ट्रीय 21 टीमें व अंतरराष्टीय 6 टीमें (यूएई, कतर, ओमान व कुवैत सहित 2 अन्य देशों) की महिला प्रतिभागियों से मिलकर महिला सशक्तिकरण हेतु लैंगिक समानता के विषय में जागरुक किया गया। प्रतिभाग कर रही महिला प्रतिभागियों को पम्पलेट का वितरण किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा बालिकाओं के साथ जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है।कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से संबंध में संचालित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेन्टर, 181 महिला हेल्पलाइन, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला योजना, प्रदेश में स्थापित महिला शरणालय, शक्ति सदन व सखी निवास योजनाओं के बारे में बताया गया।साथ ही महिलाओं व बालिकाओं को संरक्षण प्रदान करने वाले प्रमुख कानूनों यथा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष), अधिनियम, 2013, दहेज निषेध अधिनियम, 1961 (संशांधित 1986) तथा गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994 के प्रमुख प्रावधानों के बारे में आमजन को जागरूक किया गया।साथ ही थाना स्थानीय पर नवस्थापित मिशन शक्ति केन्द्र का कार्य, उददेश्य, उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!