श्री काशी अन्नपूर्णा मठ मंदिर में होगा भव्य आयोजन
रोहित सेठ
अयोध्या मे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के औसर पर 22 जनवरी के दिन अन्नपूर्णा मंदिर मे प्रातः सुंदर काण्ड और हवन 151 बटुको द्वार, सायंकाल दीपोत्सव में 11 हजार दिए जलाए जाएंगे।
मध्याह्न भोग आरती के बाद आम भक्तो के लिए शाम तक चलेगा भोग भंडारा।
प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि आज महंत शंकर पूरी अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे, उन्होंने कहा इस मौके पर महंत जी नंगे पांव मंदिर से आज सुबह 10 बजे अपने सैकड़ों भक्तों और स्थानीय लोगो के साथ निकलेंगे। ये यात्रा
गोदौलिया तक जाएगी, वहा निजी वाहन से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।