वार्षिक अक्षय निधि पुरस्कार- 2023 व तकनीकी प्रस्तुतीकरण
रोहित सेठ
आज दिनांक 19 /01/ 2024 दिन शुक्रवार को भारतीय कंक्रीट संस्था वाराणसी सेंटर व जे.के. सीमेंट द्वारा वार्षिक अक्षय निधि पुरस्कार 2023 व तकनीकी प्रस्तुतीकरण का आयोजन होटल क्लार्क, वाराणसी में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफ बिहारी लाल शर्मा (कुलपति सम्पूर्णानद संस्कृत विश्वविद्यालय ) रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो.के .वी.एल. सुब्रमण्यम (IIT -हैदराबाद) उपस्थित रहे। प्रोफ. सुब्रमण्यम ने निर्माण की नई पद्धतियों के बारे में चर्चा की तथा देश में हो रहे विभिन्न संस्थानों में इनके ऊपर चल रहे रिसर्च कार्यों के बारे में बताया, उन्होंने 3D प्रिंटिंग विधि के द्वारा निर्माण के कार्यों के बारे में चर्चा की और निर्माण कार्यों में इस्तेमाल होने वाले कंक्रीट के अन्य प्रकारों के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने अपने प्रस्तुतीकरण में बताया कि कैसे निर्माण को फास्टर, बेटर और स्ट्रांगर बनाया जा सकता है। उन्होंने देश में बनाए गए कुछ बिल्डिंगों का उदाहरण भी प्रस्तुत किया जिन्हें प्रीकास्ट पद्धति द्वारा बनाया गया है। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि प्रो. बिहारी लाल शर्मा जी ने इस प्रकार के कार्यक्रमो की सराहना की तथा संस्था के प्रयासों को सराहा । तकनीकी प्रस्तुति के पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें व्यक्तिगत पुरस्कारों की श्रेणी में इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद सिंह को कंक्रीट एंड टेक्नोलॉजी में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड इंजीनियर सुप्रिया मोहंती को आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन कंकरीट कंस्ट्रक्शन महिला वर्ग, इंजीनियर अमित कुमार को आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन बाई यंग प्रोफेशनल इन कंकरीट कंस्ट्रक्शन, इंजीनियर राहुल सिंह को आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन सस्टैनिबिलिटी, डॉ विश्वजीत आनंद को जूरी अवार्ड तथा स्ट्रक्चर अवार्ड की श्रेणी में वायडक्ट नारायणपुर टू हनुमाना NH -7 (वाराणसी ), विनायक प्लेटिना, वाराणसी, रोमा गोल्फ लिंक वाराणसी, इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल, बीएचयू, दशवमेध प्लाजा, वाराणसी, आथित्यं होटल, वाराणसी को भी अपनी-अपनी श्रेणी में अवार्ड दिया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर वी.कुमार, इंजीनियर राम विजय सिंह (वाईस चेयरमैन भारतीय कंक्रीट संस्था वाराणसी सेंटर) इंजीनियर आर एस. यादव, डॉ महेंद्र पाल, इंजीनियर शकुन वैद्य (हेड -कस्टमर टेक्निकल सर्विसेज जे के. सीमेंट) इंजीनियर सचिन वर्मा (जोनल हेड कस्टमर टेक्निकल सर्विसेज, जे.के. सीमेंट), श्री सौरभ दुबे, इंजीनियर अमित कृष्णा यादव इंजीनियर नवीन निश्चल पाण्डेय आदि भी मौजूद रहे। भारतीय कंक्रीट संस्थान वाराणसी सेंटर पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर वीके. सिंह ने संस्था की वार्षिक गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम के पश्चात इंजीनियर अमित कृष्णा यादव ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया, व भारतीय कंक्रीट संस्थान -वाराणसी सेंटर के टैजरर डॉ महेंद्र पाल ने कार्यक्रम का संचालन किया ।