कर्तव्य निष्ठा की मिसाल: मूसलाधार बारिश भी नहीं रोक पाई विसर्जन, चौकी प्रभारी ने माँ के रथ को दिया सहारा
विश्वनाथ प्रताप सिंह
वाराणसी धर्म और कर्तव्य की अनूठी मिसाल पेश करते हुए वाराणसी चोलापुर थाना अंतर्गत दानगंज चौकी क्षेत्र बाजार में राधा कृष्ण दुर्गा पूजा समिति की माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन अभूतपूर्व भव्यता के साथ संपन्न हुआ विसर्जन का यह अवसर इस वर्ष क्षेत्र के लिए यादगार बन गया, जिसका श्रेय स्थानीय पुलिस के मानवीय चेहरे को जाता है। *मेहरबान इंद्र देव की तेज बारिश के बीच भी नहीं डिगे भक्त* आज दानगंज बाजार में माँ दुर्गा जी की प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ किया जा रहा था। इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई, जिसे भक्तगण ‘इंद्र देव का मेहरबान होना’ मान रहे थे। मूसलाधार वर्षा के बावजूद, सैकड़ों की संख्या में भक्तगणों का उत्साह कम नहीं हुआ और उन्होंने गीत-संगीत और जयकारों के साथ माँ की विदाई की रस्म पूरी की। स्थानीय कुंड में माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन भव्य रूप से किया गया।तेज बारिश में ‘जनता का हीरो’ बने चौकी प्रभारी अवनीश कुमार मिश्र इस विसर्जन समारोह में सबसे अधिक सराहनीय भूमिका दानगंज चौकी प्रभारी अवनीश कुमार मिश्र और उनकी पूरी पुलिस टीम ने निभाई। तेज बारिश के बीच भी, चौकी प्रभारी मिश्र ने अपने व्यक्तिगत आराम की चिंता न करते हुए, माँ की प्रतिमा के साथ कदम से कदम मिलाया। उन्होंने ना सिर्फ विसर्जन जुलूस को सुरक्षा दी, बल्कि भावपूर्वक विदाई समारोह में सक्रिय सहयोग किया।स्थानीय जनता ने गौर किया कि जहाँ अन्य लोग बारिश से बचने का प्रयास कर रहे थे, वहीं चौकी प्रभारी अवनीश कुमार मिश्र ने छाते या आश्रय की परवाह किए बिना, माँ दुर्गा के रथ के साथ रहकर विसर्जन को सकुशल संपन्न कराया। उनकी इस कर्तव्य निष्ठा और समर्पण की तस्वीरें और खबरें क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं और जनता उन्हें सलाम कर रही है।स्थानीय जनता ने की चौकी प्रभारी की जमकर प्रशंसाराधा कृष्ण दुर्गा पूजा समिति सहित स्थानीय जनता द्वारा चौकी प्रभारी अवनीश कुमार मिश्र की कर्तव्य निष्ठा, समर्पण और जन-सहयोग की बड़ी प्रशंसा की जा रही है। उनका यह कार्य पुलिस और जनता के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध का एक उत्कृष्ट उदाहरण बन गया है, जिसने चोलापुर क्षेत्र में उनकी और उनकी पूरी टीम की छवि को एक नई ऊँचाई दी है।
