जौनपुर!
ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का बढ़ाया गया कार्यकाल।
जौनपुर!उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद शाखा जौनपुर की एक समीक्षा बैठक प्रांतीय संघ के निर्देशानुसार समस्त जनपद पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्ष/ मंत्री एवं ब्लॉक पदाधिकारियो की समीक्षा बैठक जिला अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में विकासखंड जलालपुर ब्लॉक के सभागार में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष बसंत लाल जी एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव जी की उपस्थिति में आहूत की गई। बैठक के उपरांत जनपद की समस्याओं के निराकरण एवं प्रांतीय स्तर की मांगों पर विचार विमर्श करते हुए जिला मंत्री शिवकुमार यादव के द्वारा जनपद का कार्यकाल समाप्त होने पर सदन को अवगत कराया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री बसंत लाल जी द्वारा अग्रिम आदेशों तक उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद शाखा जौनपुर का कार्यकाल बढ़ाने का निर्णय लेते हुए सदन को अवगत कराया गया। सदन में उपस्थित समस्त सदस्यों के द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी द्वारा समस्त विकासखण्डों के अध्यक्ष/मंत्री को 15 दिवस के अंदर विकासखण्डों की शुल्क सहित सदस्यता सूची जमा करने हेतु निर्देश दिए गए। सौहार्दपूर्ण वातावरण में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन जिला मंत्री शिवकुमार यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर हीरालाल भारती,डॉ सर्वेश मौर्य, पंकज यादव, अशोक गौतम, विकास यादव, रतन यादव, बीके शर्मा, प्रीतम यादव, राजबहादुर यादव, शरद पटेल, रामचंद्र मौर्य, संघप्रिय बौद्ध, ज्ञानानंद सरोज, विनोद कुमार यादव, नीलकमल यादव, रविंद्र प्रताप, राजेंद्र प्रसाद, दिवाकर गौतम, उमेश चंद्र गौतम, मंगला प्रसाद यादव, उत्तम कुमार, छोटेलाल यादव, रविंद्र कुमार, नन्हकूराम आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
