पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सिगरा के एक क्लब में हुई छापेमारी आबकारी अधिनियम के खिलाफ चल रही थी शराब पार्टी ड्रग्स सेवन के भी आरोप
रिपोर्ट पवन जायसवाल
वाराणसी। शहर के क्लबों पर सख्ती की मुहिम के तहत पुलिस ने शनिवार देर रात सिगरा थाना क्षेत्र के द वाइब क्लब पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि क्लब में आधी रात के बाद भी अवैध तरीके से पार्टी जारी है, जिसमें शराब और बियर परोसी जा रही है।पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हुई कार्रवाईवाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर पहुंची टीम ने क्लब में छापा मारा और चल रही पार्टी को तुरंत बंद कराया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि क्लब में शराब परोसने के साथ-साथ कुछ युवक-युवतियों द्वारा नशे के रूप में ड्रग्स का सेवन भी किया जा रहा था। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी।शहर में कई क्लबों पर निगाहसूत्रों का मानना है कि कमिश्नरेट क्षेत्र में दर्जनों ऐसे क्लब सक्रिय हैं, जहां आबकारी अधिनियम के विपरीत देर रात तक शराब और नशा परोसा जाता है। पुलिस अब ऐसे सभी क्लबों की सूची बनाकर कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है द वाइब क्लब को बंद कराने के बाद पुलिस ने क्लब संचालक और प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अवैध कारोबार और नशे की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य क्लब संचालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
