13 दिवसीय मंगल कलश ध्वजा प्रभात फेरी के दसवें दिन दादी जयकारे से काशी जीवनदायिनी गौशाला गूंज उठी

VARANASI NEWS

रिपोर्ट रोहित सेठ

श्री राणी सती दादी धाम समिति के नेतृत्व में 13 दिवसीय मंगल कलश ध्वजा प्रभात फेरी के दसवें दिन रविवार प्रातकाल दादी जयकारे से काशी जीवनदायिनी गौशाला गूंज उठी । गौशाला के मैदान में संस्था के अध्यक्ष उद्योगपति समाजसेवी रमेश कुमार चौधरी ने कलश व ध्वजा की पूजन अर्चन कर भक्तों को कलश व ध्वजा देकर प्रभात फेरी की शुभारंभ की जो लोहटिया कबीर चौरा लहुराबीर होते हुए रामकटोरा

चौराहे पर संस्था के अध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जालान मंटू प्रधानमंत्री महेश चौधरी ने गंगा की तर्ज पर राणी सती दादी की आरती उतारी तत्पश्चात प्रभात फेरी दादी धाम मंदिर में पहुंची वहां पर कलश व ध्वजा दादी जी के चरणों में अर्पित की गई। व जोत प्रज्वलित किया गया सभी लोगों ने जोत की पूजा की। मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा की यशा मोदी जयावासिया निधि केड़िया अर्चना बाजोरिया रश्मि अग्रवाल मधु तुलस्यान ने नाचते गाते रंग बिरंगे फूलों से बने गजरे को दादी को चढ़ाया व दादी के मंगल गीत गाये ।संस्था के महामंत्री निधि अग्रवाल ने दादी चालीसा का पाठ किया। भक्तों ने दादी के चरणों में पुष्प चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया दादी की संस्था के सदस्यों ने आरती उतारी प्रसाद का भोग चढ़ा तत्पश्चात भक्तों में वितरण हुआ इससे पहले रंग-बिरंगे फूलों से राणी सती दादी की अलौकिक झांकी सजाई गई मंगल कलश ध्वजा यात्रा में महिलाएं सिर पर रंग बिरंगे कलश लिए चल रही थी और पुरुष बच्चे ध्वजा उठाए चल रहे थे। फूलों से सजे गाड़ी पर रानी सती दादी की तैलिंग चित्र को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था रास्ते भर भक्तगण पुष्प वर्षा कर रहे थे कार्यक्रम मे मनोज बजाज सुरेश तुलस्यान, रवि बुबना, संजय झुनझुनवाला शरद शाह आलोक मोदी आनंद तुलस्यान रघु देव अग्रवाल अशोक गिनोडिया  आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!