रिपोर्ट पवन जायसवाल
प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री का विमान लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर उतरेगा, फिर प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे पुलिस लाइन से सड़क मार्ग के जरिये होटल ताज जाएंगे। पुलिस लाइन से होटल ताज के बीच भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होटल में ही मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। साथ में लंच करेंगे, फिर रवाना हो जाएंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री का दौरा 10 और 11 सितंबर का है। मॉरीशस के पीएम की अगवानी यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मॉरीशस के पीएम क्रूज से गंगा आरती देखेंगे। श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे।

Author: India Samachar 24x7
Post Views: 321