भोजपुर रतनपुर गाव में फैला जुआडियो का जंजाल 24 घण्टे खेलते है जुआ स्थानीय पुलिस नदारत आने जाने वाली ल़डकियों को करते हैं भद्दा भाषा का प्रयोग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पड़ाव/चंदौली

जहा 1 तरफ कप्तान सहाब का आदेश की कोई भी गैर कानूनी काम न हो जनपद में वही 1 तरफ मुगलसराय थाने के अंतर्गत जलील पूर पुलिस चौकी क्षेत्र के भोजपुर रतनपुर गाव में खुलेआम बिना किसी पुलिस या स्थानीय प्रसासन के डर के भय मुक्त हो कर जुआ खेल रहे जुआडी जिससे पुलिस गश्त तो करती है लेकिन जुआडियो में डर नहीं बना पाती जुआ खेलते समय राह गिरो एव शिक्षण के लिए जाने वाली बच्चियां एव ल़डकियों के सामने गंदी गंदी भाषाओ का प्रयोग करते है ये जुआडी जिसके डर के मारे लडकियाँ इस रास्ते से आने में डर्टी है और अगर कोई आवाज भी उठाए तो ये एक जुट हो कर मार पीट करने को सदेव तैयार रहते है जिसमें भोजपुर के लड़के रतनपुर चोरहट के लड़के हमेसा तैयार होते है यहां तक कि इनके माँ बाप मजदूरी करते है लेकिन इसके बावजूद ये सारा कुछ खत्म कर के बेहाई पर रहते है इनके ऊपर आज तक किसी भी प्रकार की कोई कारवाई पुलिस द्वारा नहीं की गयी क्यूँ की पुलिस के आते ही ये भाग जाते है इसमे पुलिस भी क्या करे इनके आगे नतमस्तक है अब देखना ये है कि पुलिस क्या कारवाई करती है अब भी ये जुआ खेलना बंद करते है या नहीं

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!