थाना रोहनियाँ क्षेत्र में जुआ खेल रहे 11 अभियुक्तों को SOG टीम ने छापेमारी कर किया गया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

थाना रोहनियाँ क्षेत्र में जुआ खेल रहे 11 अभियुक्तों को SOG टीम ने छापेमारी कर किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट पवन जायसवाल

वाराणसी पुलिस आयुक्त के निर्देशन एवं डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में एसओजी-2 टीम की एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई थाना रोहनिया अंतर्गत ग्राम केशरीपुर में घर के अंदर चल रहा था ताश का जुआएसओजी-2 टीम ने गुप्त रेकी कर पुख्ता जानकारी जुटाई और सही समय पर छापेमारी की बरामदगी आरएस4,81,340/- नकद, 13 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 03 नई व 01पुरानी ताश की गड्डी एसओजी-2 टीम निरंतर अनैतिक एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर रही हैं मौके से ताश का जुआ खेल रहे 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम श्यामबली निवासी चंदापुर राजू सोनकर निवासी पक्कापुर सतेन्द्र कुमार निवासी कचनार आनन्द कुमार उपाध्याय निवासी पयागपुर संतोष कुमार निवासी देलवरिया शिवपुर हरीराम निवासी फतहां कोतवाली मीरजापुररामदुलार सिंह निवासी मुकेरी थाना भभुआ बिहार रविशंकर निवासी रुपापुर थाना मिर्जामुराद राजू कुमार निवासी फुलवरियां किताबुद्दीन निवासी बड़ी बसही थाना कटरा कोतवाली मिर्जापुर अनुराग गोलू निवासी केशरीपुर एसओजी-2 टीम ने थाना रोहनिया अंतर्गत ग्राम केशरीपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए ताश का जुआ खेल रहे 11 अभियुक्तों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया। टीम ने पूर्व में गुप्त रेकी कर पुख्ता सूचना एकत्रित की और मौके पर दबिश देकर आरएस4,81,340/- नकद, 13 एंड्रॉयड मोबाइल फोन तथा 04 ताश की गड्डियां बरामद कीं। यह कार्रवाई एसओजी-2 टीम द्वारा अवैध व अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत जुआ, अवैध कारोबार एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा रहा है

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!