अवैध कॉल सेंटर 40 से अधिक लोग धराए निवेश के नाम पर करते थे धोखाधड़ी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

अवैध कॉल सेंटर 40 से अधिक लोग धराए निवेश के नाम पर करते थे धोखाधड़ी

रिपोर्ट पवन जायसवाल

वाराणसी रोहनियां थाना क्षेत्र के अखरी में अवैध कॉल सेंटर चल रहा था। पुलिस ने छापेमारी में 30 लोगों को गिरफ्तार किया उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। अवैध कॉल सेंटर से लोगों को फोन कर निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही थी एडीसीपी नीतू ने बताया कि रोहनियां पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की। उस दौरान कॉल सेंटर पकड़ा गया वहां से लगभग 30 लोग पकड़े गए हैं इनमें काफी संख्या में नार्थ ईस्ट के निवासी हैं। वहीं कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हैं। दो मैनेजर हैं जिनके निर्देशन में कॉल सेंटर संचालित हो रहा था एडीसीपी ने बताया कि कॉल सेंटर से दर्जनों कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल बरामद किए गए हैं कॉल सेंटर से लोगों को फोन कर निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की जाती थी। लोगों को निवेश में लाभ का लालच देकर उन्हें चूना लगाया जा रहा है कॉल सेंटर से साइबर ठगी का रैकेट चल रहा था। सभी से पूछताछ की जा रही है। वहीं छानबीन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!