पांच लाख का सुपारी लेकर दिया गया था हत्या को अंजाम जौनपुर से आए अपराधी नें दिया था हत्या को अंजाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पांच लाख का सुपारी लेकर दिया गया था हत्या को अंजाम जौनपुर से आए अपराधी नें दिया था हत्या को अंजाम

रिपोर्ट पवन जायसवाल

वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस SOG व SOG 2 सर्विलांस साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बी०एन०एस० से संबंधित अभियुक्तगण 01. जोगेन्द्र यादव उर्फ फैटू 02. सम्पूर्णानन्द शुक्ला उर्फ चन्दन शुक्ला 03 श्यामप्रकाश राजभर उर्फ रेखा प्रधान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 04 अदद मो० फोन बरामद किया गया।

तदोपरांत सर्विलांस की सूचना के आधार पर शूटरों को असलहा उपलब्ध करवाने वाले बदमाश अभियुक्त 04. मो० मुकीम पुत्र मो० अलाउद्दीन निवासी मुर्गिया चक थाना कोतवाली जनपद मुगेर बिहार को पुलिस मुठभेड के दौरान सिंहपुर अण्डरपास की तरफ रिंग रोड से गिरफ्तार किया गया मौके से व 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा एक अदद जिन्दा कारतूस 01 अदद की पैड मोबाइल फोन बरामद हुआ उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना सारनाथ पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है पकड़े गए अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि 06 महीने पहले अंजनी नाथ शुक्ला निवासी सिंहपुर से उनकी 4.5 विस्वा जमीन 48 लाख रुपया एडवांस देकर प्लाटिंग करने का एग्रीमेन्ट करवाया था और फिर उसी जमीन को महेन्द्र गौतम से 01 करोड 22.50 लाख रुपये में बेचने का सट्टा कर लिया था जिसकी एवज में महेन्द्र गौतम ने 26 लाख देकर 10 दिन बाद 96.50 लाख रुपये देने की बता कही थी लेकिन महेन्द्र के पैसा व जमीन नही देने पर इनके मध्य विवाद हो गया। रुपयों की जरुरत होने पर कर्जा लेकर कैलाश नाथ शुक्ला और उनके परिवार से 09 विस्या जमीन का एग्रीमेन्ट 07 लाख रुपये एडवास देकर करवा लिया गया जिसकी प्लाटिंग में भी महेन्द्र हस्तक्षेप कर रहे थे और अन्य प्लाटों पर बाउण्ड्री करवा कर महेन्द्र ने रास्ता बन्द करवा दिया था। जिसके कारण जोगेन्दर के उपर करीब 1 करोड 75 लाख रुपए का कर्ज हो गया और इन्ही सब बातों की वजह से जोगेन्द्र ने हत्या का प्लान बनाया। कैलाश नाथ शुक्ला की सिंहपुर में करीब 40 बिसवा जमीन थी जिसका वर्तमान मूल्य करीब 40 करोड़ है इसी भूमि मे से श्याम प्रकाश राजभर उर्फ रेखा प्रधान ने कैलाश नाथ शुक्ल की 09 बिसवा जमीन का सट्टा करवाया था जिसके एवज में रेखा प्रधान ने 14 लाख का चेक भी कैलाश नाथ शुक्ल को दिया था जब रेखा प्रधान ने उक्त जमीन पर बॉउन्ड्री का निर्माण प्रारम्भ किया तब उसे ज्ञात हुआ कि उक्त जमीन पर महेन्द्र गौतम ने मिलकर हाई कोर्ट से स्टे ले लिया है जिससे चंदन शुक्ला पुत्र कैलाश नाथ शुक्ला तथा श्याम प्रकाश राजभर उर्फ रेखा प्रधान को अत्यधिक आर्थिक क्षति उठानी पड़ी तथा इसी क्रम में चंदन शुक्ला व रेखा प्रधान ने जोगेंद्र उर्फ उर्फ फैटू यादव के साथ मिलकर महेंद्र को रास्ते से हटाने का षडयन्त्र रचकर शूटरों को 05 लाख रुपयों में तय किया गया जिसमें 50000/- रुपये नकद व 4.5 लाख गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस०ओ०जी० कमिश्नरेट वाराणसीउ0नि0 गौरव सिंह प्रभारी SOG हे0का0 चंद्रभान यादव, हे०का० विजय शंकर राय हे0का0 प्रमोद सिंह हे0का0 ब्रह्मदेव सिंह का० अवनीश पाण्डेय का0 दिनेश कुमार का० पवन तिवारी का० चंद्रशेखर का० मयंक त्रिपाठी का० रमाशंकर यादव का० आलोक मौर्य, का० मनीष बघेल, का० अंकित मिश्र, का० प्रेमशंकर पटेल व हे०का० दिवाकर वत्स सर्विलांस सेल थाना सारनाथ थानाध्यक्ष विवेक कुमार त्रिपाठी, व०3०नि० पंकज कुमार राय, उ०नि० राहुल कुमार यादव उ०नि० पवन कुमार हे0का0 अरविन्द यादव हे0का0 दिलीप यादव हे0का0 विनीत सिंह हे०का० अशोक कुमार यादव का० विनय यादव थाना सारनाथ कमि० वाराणसी व का० नितेश तिवारी थाना शिवपुर व का० मनीष तिवारी भी मौजूद रहे

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!