वाराणसी
रिपोर्ट पवन जायसवाल
रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में रामनगर पुलिस को जरिये मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि 02 दिन पहले एसबीआई बैंक के पास हुई घटना से सम्बन्धित व्यक्ति ढुंढराज पुलिया के पास दाहिने पटरी पर खड़े है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस बल के साथ ढुंढराज पुलिया के पास पहुंचे तो पुलिय के दाहिने पटरी पर खड़े 02 व्यक्ति की ओर इशारा कर मुखबिर हट बढ़ गया पुलिस बल द्वारा दबिश देकर दोनों अभियुक्तगण को पकड़ लिया गया जिनके ऊपर काफी सारे मुकदमे लगे हुए है चोरी किये गये माल से एक अदद अँगूठी पीली धातु व 8310/- रु0 नगद बरामद होने पर अभियुक्तगण को गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है घटना वादी मुकदमा ने लिखित तहरीर दिया कि मैं अपने मूल जनपद मऊ से सोनभद्र जा रहा था बीच रास्ते रामनगर मे कुछ गुटखा सामान लेने के लिए एस०बी०आई० बैंक (A.T.M) पास अपनी गाडी फ्रांसे NO-(UP54AB9251) खडी करके चला गया फिर वापस आते वक्त दो लोग सामने से पैदल आ रहे थे तभी उनमे से एक ने बोला की आपकी गाडी से कुछ काला काला गिर रहा है फिर मैंने आगे देखा तो कुछ मोबिल जैसा आगे था फिर मैं अपनी गाडी मे देखा तो कोई इंजन साइन नही था फिर मेरी पत्नी भी बोली की कुछ गाडी मे महक रहा है वो बच्चो को लेकर बाहर निकल गई और मै बोनट खोल कर देखने लगा इसी बीच मेरी गाडी से मेरी पत्नी का पर्स गायब हो गया। तलाश करने पर भी नही मिला।
स्थानीय थाना रामनगर लिखित तहरीर दिया आधार पर मुकदमा बी0एन०एस० के तहत पंजीकृत किया गया पकड़े गए अभियुक्तगण से पूछताछ में बताये कि हम लोग शहर के बाहरी क्षेत्रों में डेरा डालकर रहते है और घूम फिर कर बाजारों व आवासीय बस्ती में मौका देखकर चोरी कर लेते है हम दोनो के पास से जो पैसा व अँगूठी बरामद हुई है उसे हम लोग रामनगर बाजार में 03 दिन पहले बैंक के पास खड़े थे तभी एक कार आकर रुकी व कार सवार व्यक्ति नीचे उतरकर एक दुकान पर सामान लेने चला गया, इसी बीच मौका पाकर हम लोगो ने उसके बोनट पर जला मोबिल आयल डाल दिया जब वह व्यक्ति दुकान से वापस आया तो हम में से एक ने धोखा देने के लिए उससे बताया कि आपकी गाड़ी से तेल गिर रहा है, वह व्यक्ति गाड़ी का बोनट खोल कर देखने लगा तभी कार में बैठी उसकी पत्नी व बच्चे भी उतर गये और दूसरे ने दूसरी तरफ से मौका देखकर कार से लेडिज पर्स निकाल और हम लोग अलग अलग दिशा में चले गये कि आज आप लोगों ने पकड़ लिया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम रहे रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणस उ0नि0 श्री जय प्रकाश सिंह उ0नि0 आदित्य कुमार राय चौकी प्रभारी भीटी उ0नि0 अमित शर्मा हे0का0 रविन्द्र कुमार सिंह हे0का0 राकेश कुमार सिंह मौजूद रहे
