गर्लफ्रेंड से शादी की जिद लेकर टावर पर चढ़ा शख्स, जांच में फर्जी निकली Insta आईडी; 5 घंटे तक चला ड्रामा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

यूपी के भदोही जिले में एक शख्स टावर पर चढ़कर हंगामा करता रहा। वह अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाने की मांग कर रहा था। हालांकि जांच करने पर पता चला कि वह जिस महिला को बुलाना चाहता था उसका वजूद ही नहीं है।

भदोही: जिले के शहर कोतवाली इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग करते हुए एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। वह टावर पर से कूदने की धमकी देने लगा। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान एक महिला कर्मचारी से उसकी फोन पर बात करवाई गई, जिसके बाद किसी तरह से पांच घंटे बाद वह टावर से नीचे उतरा। हैरानी की बात तो तब सामने आई जब यह पता चला कि जिस प्रेमिका को वह बुलाने की बात कर रहा था उसका कोई वजूद ही नहीं है।

टावर से कूदने की देने लगा धमकी

पुलिस के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के मेनरोड पर पवन पांडेय (35) नाम का शख्स पान की दुकान चलाता था। रविवार सुबह 9 बजे वह याकूबपुर के पास एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। पवन, अपनी प्रेमिका को बुलाने और उससे शादी कराने की मांग करने लगा। उसे न बुलाने पर कूद कर जान देने की धमकी देने लगा। सीओ सिटी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। इसके अलावा मजिस्ट्रेट भी वहां पर पहुंचे। उन्होंने मोबाइल फोन के माध्यम से पवन पांडेय से संपर्क किया, जिसपर पवन ने अपनी प्रेमिका को बुलाने की शर्त रखी।

पांच घंटे तक टावर पर चला ड्रामा

पुलिस ने बताया कि पवन के माता-पिता मुंबई में रहते हैं, जबकि उसके रिश्तेदार कुछ भी बताने में असमर्थ थे। सीओ ने कहा कि उसने जिस नाम की अपनी प्रेमिका का जिक्र किया उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अधिकारी के मुताबिक, इसके बाद एक महिला कर्मचारी को उसकी प्रेमिका बनाकर पवन से फोन पर बात कराई गई, तो वह टावर से नीचे उतरा। ये पूरा मामला करीब पांच घंटे तक टावर पर चलता रहा। 

फर्जी निकली इंस्टाग्राम की आईडी

पुलिस ने बताया कि पवन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि इंस्टाग्राम पर एक कथित प्रेमिका से वह दो सालों से मैसेज के माध्यम से बात करता था। हालांकि खुशबू नाम की जिस लड़की की आईडी उसने बताई, वह फर्जी निकली। सीओ ने कहा कि दिलचस्प यह कि फर्जी लड़की को पवन बराबर पैसे भी भेजता था और उससे शादी करने की मंशा भी जाहिर करता, लेकिन वह मिल नहीं रही थी। सीओ ने कहा कि जांच पड़ताल में सारा मामला फर्जी पहचान का निकला और किसी ने लड़की की तस्वीर लगाकर उससे धन उगाही की। उन्होंने बताया कि पवन पांडेय के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!