बलिया में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, मंडी सचिव और सहायक घूस लेते गिरफ्तारआजमगढ़ से धमकी एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को मंडी सचिव धर्मेंद्र सिंह यादव तथा मंडी सहायक ओम प्रकाश को मंडी से ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम ने थोक सब्जी (आढ़तिया) का लाइसेंस बनवाने के लिए 21 हजार रुपये घूस लेते वक्त दोनों को दबोच लिया बताया जा रहा है कि राजू सिंह ने थोक सब्जी आढ़तिया का लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन किया था। मंडी सहायक ने लाइसेंस बनाने के एवज में 26 हजार रुपये का रिश्वत मांगा। इसकी शिकायत राजू सिंह ने एंटी करप्शन टीम से की जिसे गंभीरता से लेते हुए टीम ने जाल बिछाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मंडी में हड़कम्प मच गया। टीम दोनों को गिरफ्तार कर नगर कोतवाली लेकर चली गई

Author: India Samachar 24x7
Post Views: 201