महापौर द्वारा बाढ़ राहत को लेकर नगर निगम के अधिकारियों के साथ की बैठक
रिपोर्ट पवन जायसवाल
वाराणसी महापौर अशोक कुमार तिवारी के द्वारा आज अपराह्न 3 बजे स्मार्ट सिटी के सभागार में बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में हो रहे बाढ़ कम होने पर बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों वार्डो में त्वरित कार्यवाही एवं संक्रामक रोग न फैले के सम्बन्ध में नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में महापौर द्वारा निर्देशित किया गया कि जहॉ-जहॉ जैसे-जैसे जिन क्षेत्रों में बाढ़ का पानी नीचे जा रहा है तत्काल उन स्थानों पर दिन में तीन बार सफाई चूने तथा एन्टी लार्वा एवं फागिंग मशाी से छिड़काव कराया जाए महापौर द्वारा सभी अपर नगर आयुक्तों को क्रमश शिवपुर विधानसभा उत्तरी विधानसभा रोहनिया विधानसभा तथा कैन्ट विधानसभा के प्रभावित वार्डो के निरीक्षण हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है जिनके द्वारा नियमित रूप से भ्रमण कर सफाई व्यवस्था जल निकासी एवं चूने तथा एन्टी लार्वा के छिड़काव की निगरानी करेगें सभी नोडल अधिकारी के साथ क्षेत्रीय अधिशासी अभियन्ता सहायक अभियन्ता अवर अभियन्ता क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक जलकल के अभियन्ता मार्ग प्रकाश के अभियन्ता सम्मिलित होगें महापौर के द्वारा महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया गया कि बाढ़ के कारण कई क्षेत्रों में सीवर व पेयजल की पाईप मिल गया है इस कार्य को अभियान चलाकर ठीक करायें महापौर द्वारा अपर नगर आयुक्त सविता यादव को निर्देशित किया गया कि इस अभियान में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी नगर निगम के ड्रेस कोड में रहेगें साथ ही उन्होने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नगर निगम द्वारा संचालित राहत शिविर में उनके तथा क्षेत्रीय पार्षद के नेतृत्व में खाद्यान्न भोजन का वितरण कराया जायेगा महापौर के द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि कूड़ा गाड़ियों को ढंक कर प्लान्ट तक ले जाया जाय भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न की जाय रामनगर क्षेत्र में एक सी0सी0 सड़क निर्माण में सम्बन्धित ठेकेदार के द्वारा खराब सीमेन्ट लगाने पर महापौर ने मुख्य अभियन्ता को क्षेत्रीय सहायक व अवर अभियन्ता से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये बैठक में अपर नगर आयुक्त सविता यादव संगम लाल सुभाष सिंह तथा विनोद कुमार गुप्ता संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र जितेन्द्र कुमार आनंद सहायक नगर आयुक्त मृत्युजंय नारायण मिश्र इन्द्र विजय सिंह यादव मुख्य अभियन्ता आर0के0 सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एस0के0 चौधरी पशु कल्याण अधिकारी डा0 संतोष पाल जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चन्द्र निरंजन पी0आर0ओ0 संदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे
