अभिनेता रवि दुबे का वाराणसी दौरा बना आध्यात्मिक अनुभव पत्नी संग काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन बोले……।
रिपोर्ट पवन जायसवाल
वाराणसी लोकप्रिय अभिनेता रवि दुबे ने पवित्र नगरी वाराणसी का दौरा किया। पिछले एक सप्ताह से वाराणसी के अलग-अलग क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस यात्रा को लेकर रवि दुबे ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है जिसमें उन्होंने वाराणसी की गहराई, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक विरासत को बखूबी दिखाया है।पति संग काशी विश्वनाथ मंदिर का किया दर्शनअभिनेता रवि दुबे ने सरगुन मेहता के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया। उन्होंने कहा कि बाबा का दर्शन करके मन को काफी शांति मिली। उन्होंने मंदिर के बारे में पूरी जानकारी ली साथी पूरे कॉरिडोर को घुमा। उन्होंने अपने शूटिंग के लिए वाराणसी के विभिन्न स्थानों को चुना सबसे अधिक शूटिंग उन्होंने रामनगर स्थित तालाब के पास की है।ड्रीमियाता ड्रामा प्रोडेक्शन के निर्देशन में चल रही थी शूटिंगवीडियो में प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के दिव्य दृश्य देखने को मिलते हैं। खास बात यह रही कि मंदिर के भव्य गोपुरम को दिखाने के लिए जिमी जिब क्रेन जैसी आधुनिक फिल्म तकनीक का इस्तेमाल किया गया जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह यात्रा सिर्फ आध्यात्मिक नहीं बल्कि किसी बड़े फिल्मी प्रोजेक्ट का हिस्सा भी हो सकती है। हालांकि रवि दुबे ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस ड्रीमियाता ड्रामा को टैग किया है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट उनके प्रोडक्शन से जुड़ा हो सकता है।जल्द ही रामायण में लक्ष्मण का करेंगे रोलबताया जा रहा है कि रवि दुबे जल्द ही भारतीय महाकाव्य रामायण पर आधारित एक प्रोजेक्ट में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले हैं। ऐसे में वाराणसी जैसी आध्यात्मिक नगरी का दौरा उनके लिए आत्मिक तैयारी का एक हिस्सा भी हो सकता है। अपने पोस्ट में रवि दुबे ने भावुक होकर लिखा कि उन्होंने और उनकी पत्नी सरगुन मेहता ने दुनिया के कई हिस्सों की यात्रा की है लेकिन काशी जैसी अनुभूति कहीं नहीं मिली। काशी की हवा में एक ऐसी प्राचीन और शाश्वत ऊर्जा है जो आत्मा को भीतर तक स्पर्श करती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस नगरी की खामोशी भी बोलती है, और इसकी मौजूदगी व्यक्ति को विनम्र बना देती है।अब जानिए अभिनेत्री ने क्या लिखा अपने पोस्ट मेंउन्होंने लिखा ड्रीमियाता ड्रामा की शूटिंग के लिए हम वाराणसी आए लेकिन इस जगह ने हमें काम से कहीं ज्यादा दिया यहां हमें घर जैसा महसूस हुआ इसकी हवा में कुछ खास है कुछ ऐसा जो सदा रहने वाला है यह एक ऐसा अनुभव है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है रवि ने आगे कहा कि काशी सिर्फ एक शहर नहीं बल्कि एक एहसास है। यहां की पहचान भावना लय और आत्मा सब कुछ अलग है। उन्होंने यह भी कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें ऐसा अवसर मिले कि वे ड्रीमियाता के माध्यम से ऐसा कुछ रच सकें जो न केवल वाराणसी को दिखाए बल्कि दुनिया भर के दर्शकों को वाराणसी जैसा महसूस भी कराए।
