बरात आने से पहले गांव में चले लाठी डंडे पांच घायल
पड़ाव मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव में शुक्रवार की रात घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया विवाद बढ़ने पर लाठी ,डंडे ,पत्थर चलने लगे मारपीट की इस घटना में एक ही परिवार के महिलाओं व युवक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना उसे समय हुई जब गांव निवासी महेंद्र राम के घर बेटी का बरात आने वाली थी प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार विवाद की शुरुआत पड़ोसियों के बीच में किसी बात को लेकर तु तु मैं मैं से शुरू हुई देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया ,


एक पक्ष की ओर से लाठी डंडे और इट पत्थर का इस्तेमाल किया गया मारपीट में कल्लो देवी (60 वर्ष ) बिट्टू देवी( 40 वर्ष )राधा देवी (35 वर्ष) जानकी कुमारी (20 वर्ष) और सोनू (32 वर्ष) को गंभीर चोटे आई हैं घटना की सूचना पर 112 पुलिस और फैंटम ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया घायलों का उपचार जारी है पीड़ित पक्ष ने मुगलसराय थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी
