​छतारी बिजली घर पर बड़ी लापरवाही: लाइनमैन ने दी झूठी ‘शटडाउन’ सूचना, काम कर रहे कर्मी को लगा करंट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

​रिपोर्ट दीपक चौहान

​⚡️ बुलंदशहर: लाइनमैन ने सहायक को दिया धोखा! शटडाउन बताए जाने के बाद भी 11 KV लाइन पर काम करते दिहाड़ी मजदूर को लगा करंट​

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश।​छतारी बिजली घर से जुड़ी 11,000 वोल्ट की हाई-टेंशन लाइन पर काम करते समय एक दिहाड़ी मजदूर (चेला/सहायक) गंभीर रूप से झुलस गया। आरोप है कि यह दुर्घटना छतारी बिजली घर पर तैनात संविदा लाइनमैन संजीव कुमार की घोर लापरवाही के कारण हुई, जिसने शटडाउन की झूठी सूचना देकर मजदूर को खतरे में डाल दिया।​

🚨 लापरवाही का पूरा घटना क्रम​

संविदा लाइनमैन संजीव कुमार ने उमेश नामक व्यक्ति को धोरऊ फीडर के गांव कानेनी में 11 KV लाइन पर काम करने के लिए बुलाया था। उमेश, जो संजीव कुमार के साथ मजदूरी पर काम करता था, बताए गए पोल पर पहुँचा।​झूठी पुष्टि: उमेश ने काम शुरू करने से पहले संजीव कुमार को फ़ोन करके पूछा। आरोप है कि लाइनमैन संजीव कुमार ने बेपरवाही से कहा कि “शटडाउन हो गया है, आप काम करें।”​हादसा: संजीव की बात पर भरोसा करके उमेश जैसे ही पोल पर चढ़ा, लाइन में अचानक करंट आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और पोल पर ही लटक गया।

​🏥 गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल में भर्ती​

स्थानीय निवासियों ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह उमेश को पोल से नीचे उतारा और तुरंत अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले गए। उमेश अभी भी अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है और उसके परिवारजन उसका इलाज करा रहे हैं।​यह घटना दर्शाती है कि बिजली विभाग के संविदा कर्मी सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हुए दिहाड़ी मजदूरों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। पीड़ित परिवार ने दिहाड़ी मजदूर की जान खतरे में डालने के लिए लाइनमैन संजीव कुमार पर कठोर कार्रवाई की माँग की है।

🏥 ​

और पढ़ें

चंदौली में बेकाबू हुआ अपराध: हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाओं से दहला जनपद! आखिर कौन है जिम्मेदार?
error: Content is protected !!