मिर्जापुर: जिला अस्पताल में रक्त की कमी होगी दूर, बीएचयू साउथ कैंपस के 52 वीरों ने किया रक्तदान
रिपोर्ट विकास तिवारी
“रक्तदान महादान है”—इस ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए आज बीएचयू के बरकछा स्थित साउथ कैंपस में सेवा और समर्पण का अद्भुत नजारा देखने को मिला।
पशु चिकित्सा विभाग में एनएसएस 16ए और 16बी के तहत लगाए गए रक्तदान शिविर में युवाओं ने यह साबित कर दिया कि वे समाज सेवा में सबसे आगे हैं।जिला अस्पताल को मिलेगी राहतमिर्जापुर जिला अस्पताल में अक्सर होने वाली खून की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में कुल 52 यूनिट रक्तदान हुआ। डॉ. सौरभ करुणामय और डॉ. मुकेश कुमार भारती के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में 60 वॉलंटियर्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।सम्मान और सहयोगडॉ. विनोद कन्नौजिया द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रक्तदान प्रक्रिया शुरू हुई। कार्यक्रम के अंत में पीआरओ राम कुमार गुप्ता ने डोनर्स को प्रमाण-पत्र सौंपे। श्री साईं परिवार सेवा संगठन और शुभम गुप्ता द्वारा की गई व्यवस्थाओं (नाश्ता और जूस) की सभी ने सराहना की। डीन प्रो. अमित राज गुप्ता ने पूरी टीम के प्रयासों की प्रशंसा की।
ये रहे प्रमुख रक्तदाता डॉक्टरों की टीम

(डॉ. सरोज, डॉ. तुलसी रमन, डॉ. राहुल आदि) के साथ-साथ छात्रों में अंकिता, निशा, महक, शिवानी, अंशु, अविनाश और कुनाल समेत कई अन्य ने रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभाया।









