मिर्ज़ापुर में सपा का हल्ला बोल: BLOs की लापरवाही से मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BLO घर-घर नहीं जा रहे, वैध मतदाता होंगे डिलीट: मिर्ज़ापुर में सपा ने DM को सौंपा ज्ञापन।

रिपोर्ट विकास तिवारी

📰 मिर्ज़ापुर में SP कार्यकर्ताओं ने BLOs की लापरवाही और मतदाता सूची की गड़बड़ी पर जताया विरोधसमाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने मिर्ज़ापुर में शुक्रवार को ज़िलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।

📌 मुख्य चिंताएँ और माँगे:

* BLO द्वारा काम न करना: कार्यकर्ताओं ने शिकायत की कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बावजूद, बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर नहीं जा रहे हैं और मतगणना प्रपत्र (Voter Slip) वितरित नहीं कर रहे हैं।

* 2003 की मतदाता सूची की अनुपलब्धता: ज़िले की कई विधानसभाओं (मझवां 397, नगर 396, छानबे 395, चुनार 398, मड़िहान 399) में ज़्यादातर BLOs के पास 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध नहीं है, जिसके आधार पर S.I.R. (Special Integrated Revision) शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

* वैध मतदाताओं के नाम हटने का खतरा: पार्टी ने आशंका जताई है कि 2003 की सूची न होने पर कई वैध मतदाताओं का नाम सूची से ग़लती से हटा दिया जाएगा (डिलिट हो जाएगा), जिससे वे मतदान से वंचित रह जाएँगे। इसे “लोकतंत्र की हत्या” और आयोग के निर्देशों का “खुला उल्लंघन” बताया गया है।

📢 सपा की माँग:जिलाध्यक्ष चौधरी ने माँग की है कि:

* S.I.R. की प्रक्रिया को भारत निर्वाचन आयोग के नियमों और निर्देशों के अनुरूप कराया जाए, ताकि वैध मतदाताओं को सूची से हटाए जाने से बचाया जा सके।

* क्षेत्र से गायब रहने वाले BLOs पर तुरंत कार्यवाही की जाए।सपा का कहना है कि इन लापरवाहियों से लोकतंत्र की रक्षा हो सकेगी और भारत निर्वाचन आयोग की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल खड़े नहीं होंगे।इस प्रदर्शन में संतोष गोयल, सत्यप्रकाश यादव, डॉ. शक्ति श्रीवास्तव, आशीष राय, अमरेश सोनकर, रविन्द्र यादव, विरेन्द्र यादव, मेवालाल प्रजापति, दुर्गा प्रसाद सिंह, दीनानाथ प्रजापति, अनीष खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

और पढ़ें

चंदौली में बेकाबू हुआ अपराध: हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाओं से दहला जनपद! आखिर कौन है जिम्मेदार?
error: Content is protected !!