चंदौली पुलिस का बड़ा फैसला: दिवाली पर भीड़ को देखते हुए मुगलसराय में 3 दिन के लिए रूट डायवर्जन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

दीपावली पर मुगलसराय में रूट डायवर्जन, भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

चंदौली जिले में आगामी दीपावली त्योहार के मद्देनज़र, मुगलसराय कस्बे में यातायात को सुचारू बनाने के लिए एक रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। पुलिस अधीक्षक, चंदौली के निर्देश पर, यह व्यवस्था आज, 18 अक्टूबर 2025 से तीन दिनों के लिए लागू की गई है।यह डायवर्जन प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से रात 12:00 बजे तक प्रभावी रहेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य बाज़ार क्षेत्र में होने वाली अत्यधिक भीड़भाड़ और जाम की समस्या को नियंत्रित करना है।यातायात पुलिस द्वारा जारी इस नए प्लान के तहत प्रमुख बदलाव निम्नलिखित हैं:

* भारी वाहनों पर रोक:

* चकिया/गंजी प्रसाद तिराहे से: वाराणसी की ओर जाने वाले सभी मालवाहक, भारी वाहन और चार पहिया वाहनों को कस्बे के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।

* इन वाहनों को गंजी प्रसाद तिराहे से मोड़कर गोधना चौराहा की तरफ भेजा जाएगा। इसके बाद ये वाहन अपने गंतव्य के लिए एन.एच.-19/हाईवे या रिंग रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे।

* वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन:

* वाराणसी की ओर से मुगलसराय कस्बे में आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को भी सुभाष पार्क के सामने से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा।यह रूट डायवर्जन अगले तीन दिनों तक प्रभावी रहेगा, ताकि त्योहार के दौरान लोगों की आवाजाही आसान हो सके और बाज़ार क्षेत्र में जाम न लगे। यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से इस व्यवस्था में सहयोग करने का आग्रह किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!