चंदौली। सैयदराजा से पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह ‘डब्लू’ ने एक दिवंगत पत्रकार के परिवार के प्रति बड़ा मानवीय सहयोग पेश किया है। उन्होंने हाल ही में एक दुखद हादसे में जान गंवाने वाले स्थानीय पत्रकार की दो बेटियों की पूरी जिम्मेदारी लेने का ऐलान किया है।मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक मनोज सिंह ‘डब्लू’ ने पत्रकार के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।

उन्होंने परिवार को आर्थिक और भावनात्मक संबल प्रदान करते हुए यह घोषणा की कि वह पत्रकार की एक बेटी की शादी का पूरा खर्च उठाएंगे।इसके साथ ही, उन्होंने दूसरी बेटी को रोजगार दिलाने के लिए व्यक्तिगत प्रयास करने का भी आश्वासन दिया, ताकि परिवार को जीवनयापन के लिए एक स्थायी सहारा मिल सके।पूर्व विधायक के इस कदम की स्थानीय लोगों और पत्रकार संगठनों ने जमकर सराहना की है। लोगों का कहना है कि संकट की इस घड़ी में मनोज सिंह ‘डब्लू’ का यह सहयोग पत्रकार परिवार के लिए एक बड़ी राहत है। मनोज सिंह ‘डब्लू’ ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वह परिवार के साथ खड़े हैं और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
