चन्दौली:मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धर्मशाला स्थित एक गोदाम पर अचानक छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस को भारी सफलता मिली है और बोरियों में भरकर रखा गया भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ है।यह गांजा तस्करी का एक बड़ा मामला माना जा रहा है। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को भी रंगे हाथ दबोचा है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बरामद गांजे की कीमत लाखों में हो सकती है। बताया जाता है कि गोदाम को गांजा स्टोर करने और आगे की सप्लाई के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। प्रशासनिक अधिकारियों की इस गोपनीय कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में खलबली मच गई है।एसडीएम ने बताया कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार तस्कर से पुलिस इस काले धंधे के पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस ने गांजा और तस्कर को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
