गोल्ड मेडलिस्ट अर्पिता-वैष्णवी त्रिपाठी को सरस्वती देवी कॉलेज ने नवाजा, ‘ आरंभ 2.0’ में दिखी सांस्कृतिक छटा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

:सरस्वती देवी पी. जी. कॉलेज में ‘आरब्ध 2.0’ का शानदार आयोजन, गोल्ड मेडलिस्ट छात्राओं का भव्य सम्मान

महराजगंज / निचलौल।

सरस्वती देवी पी. जी. कॉलेज, निचलौल में मंगलवार को नवीन सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के स्वागत और विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम “आरब्ध 2.0” का आयोजन किया गया। यह समारोह उत्साह, गरिमा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भरा रहा।गोल्ड मेडलिस्ट छात्राओं का विशेष सम्मान

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की मेधा सूची में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्राएँ अर्पिता शर्मा और वैष्णवी त्रिपाठी रहीं। कॉलेज परिवार ने उनकी असाधारण शैक्षणिक उपलब्धि को सलाम करते हुए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया।

महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री पवन दूबे और उप प्रबंध निदेशक श्रीमती स्वेतलाना दूबे ने दोनों छात्राओं को सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।संस्कृति और कला का अद्भुत संगमइस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया। “शिव शती वियोग” और “कंस वध” पर आधारित भावपूर्ण नाट्य प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अतिरिक्त, “होली खेले मसाने में”, “खइके पान बनारस वाला” और “माँ शेरो वाली” जैसे लोकप्रिय लोकनृत्यों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों की भाषाओं पर आधारित एकल व समूह नृत्य ने समां बाँध दिया।

दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट देर तक गूंजती रही।कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य आदित्य सिंह एवं ब्रिजेश उपाध्याय ने ऊर्जावान और व्यवस्थित तरीके से किया। यह समारोह देर रात 9 बजे तक चला, जिसमें 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।इस भव्य आयोजन में प्राचार्य सुनील पाण्डेय, कुलदीप पाण्डेय, दीपक मिश्रा, श्याम बिहारी अग्रवाल, डॉ. कुलदीप पाठक, अमित मिश्रा, वशिष्ठ नारायण पाण्डेय सहित महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ और स्टाफगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!