: RJD ने छपरा सीट से दिया टिकट, खेसारी बोले- ‘चार दिनों की मान-मनौव्वल के बाद मानीं पत्नी’
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़ी एक बड़ी खबर में, भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी आखिरकार राजनीति में कदम रखने के लिए तैयार हो गई हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने उन्हें छपरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।इस संबंध में भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने खुद पुष्टि की है कि उनकी पत्नी पहले चुनाव लड़ने को लेकर हिचकिचा रही थीं, लेकिन चार दिनों की मान-मनौव्वल के बाद वह राजी हो गईं। खेसारी ने स्पष्ट किया था कि वह खुद एक्टिंग और सिंगिंग के कारण जनता के बीच समय नहीं दे पाएंगे, इसलिए अगर परिवार से कोई चुनाव लड़ेगा तो वो चंदा देवी ही होंगी, जो लंबे समय से समाज सेवा से जुड़ी हैं।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि RJD नेता तेजस्वी यादव ने खेसारी लाल यादव के साथ लगातार संपर्क साधकर यह ‘मास्टरस्ट्रोक’ चला है। खेसारी लाल यादव की पत्नी को टिकट देने का फैसला भोजपुरी भाषी वोटरों को साधने की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा है। खेसारी लाल यादव ने यह भी कहा है कि अगर चंदा देवी चुनाव नहीं भी लड़तीं, तो वह तेजस्वी यादव के लिए प्रचार ज़रूर करते। अब, उनकी पत्नी के मैदान में उतरने से छपरा समेत पूरे सारण क्षेत्र की चुनावी हवा बदल सकती है। चंदा देवी के जल्द ही छपरा से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारी है।
