पैथोलॉजी संचालक से 89 हजार का साइबर फ्राड 10 बार में निकाल लिए रुपए
रिपोर्ट पवन जायसवाल
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रहने वाले सुरेश कुमार विश्वकर्मा के अकाउंट से साइबर अपराधियों ने 10 बार में 89 हजार रुपए उड़ा लिए। उन्हें जब मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए। फिलहाल उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और मिर्जामुराद थाने में तहरीर दी है। जिसपर मिर्जामुराद पुलिस बीएनएस की धारा 66D में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है।पैथोलॉजी संचालक है पीड़ितपीड़ित सुरेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया 24 अगस्त की सुबह वह कछवा रोड ठठरा में अपनी पैथोलॉजी पर बैठा था। सुबह 6 बजकर 58 मिनट पर एक मैसेज आया। जिसमें 5 हजार रुपए के ट्रांजैक्शन की बात लिखी थी। अभी कुछ समझ पाता कि 4 मिनट में 9 मैसेज और आये और खाते से कुल 89 हजार रुपए कट गए। मुझे एहसास हो गया कि मेरे साथ साइबर फ्राड हुआ है।1930 पर की शिकायतपैथोलॉजी संचालक सुरेश ने बताया- इसपर मैंने तुरंत ही साइबर फ्राड हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल किया और पूरी स्थिति से अवगत कराया। जिसके बाद मेरी कंपलेन दर्ज की गयी। इसके बाद मै साइबर क्राइम थाने गया। जहां से मेरी एप्लिकेशन देखने के बाद मुझे मिर्जामुराद थाने भेजा गया एफआईआर करवाने के लिए लेकिन FIR नहीं दर्ज हुई।थाना प्रभारी ने दर्ज कराई FIR, जांच शुरूसुरेश ने बताया – परेशान होने के बाद मैंने थाना प्रभारी से मुलाकात की जिसके बाद 5 सितंबर की रात इस संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ। फिलहाल इस मामले प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया – मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। बैंक से सम्पर्क कर यह देखा जा रहा है कि किस अकाउंट में ये पैसे ट्रांसफर किये गए हैं।
