मंडुवाडीह चौराहे पर जाम से मिलेगी मुक्ति 59.40 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर निर्माण का शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मंडुवाडीह चौराहे पर जाम से मिलेगी मुक्ति 59.40 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर निर्माण का शुभारंभ

रिपोर्ट पवन जायसवाल

वाराणसी शहर के सबसे व्यस्त और जाम से जूझते चौराहों में शामिल मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ 59.40 करोड़ की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर का भूमिपूजन वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और रोहनिया विधायक सुनील पटेल ने संयुक्त रूप से किया स्वीकृत परियोजना के अनुसार फ्लाईओवर की लंबाई 676.174 मीटर होगी। इसमें 10.50 मीटर चौड़ा कैरेजवे और 5.50 मीटर चौड़ी सर्विस लेन का निर्माण किया जाएगा। इसके पूर्ण होने के बाद मंडुवाडीह चौराहे पर वर्षों से जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि फ्लाईओवर बनने से न केवल मंडुवाडीह क्षेत्र के स्थानीय लोगों को बल्कि वाराणसी आने-जाने वाले हजारों यात्रियों को प्रतिदिन सुविधा होगी। एयरपोर्ट की तरफ से BHU की ओर जाने वाले यात्रियों को भी सुगम मार्ग मिलेगा। साथ ही, महमूरगंज से मंडुवाडीह आने-जाने वालों को जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रयागराज से काशी आने वाले यात्री भी इसी चौराहे से गुजरते हैं, जिससे यह परियोजना पूरे क्षेत्र के लिए लाभकारी साबित होगी वहीं रोहनिया विधायक सुनील पटेल ने कहा कि यह फ्लाईओवर केवल वाराणसी ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों से शहर में आने-जाने वाले हजारों लोगों के लिए भी राहत लेकर आएगा। लंबे समय से मंडुवाडीह चौराहे पर जाम की समस्या बनी हुई थी जो इस फ्लाईओवर के निर्माण से समाप्त होगी। फ्लाईओवर निर्माण से शहर के यातायात दबाव में संतुलन आएगा और सड़क हादसों की संभावना भी कम होगी। यह परियोजना वाराणसी के शहरी ढांचे को और बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है भूमिपूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से अपना दल के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल भाजपा पार्षद राजेश कन्नौजिया भाजपा कार्यकर्ता चंदन गुप्ता बिपिन पाल विजय गुप्ता संदीप गुप्ता अंकित जायसवाल राजू गुप्ता संतोष राजभर कौशल गुप्ता गणेश राजभर राजकुमार वर्मा प्रांजल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!